King Leaked Photo: किंग से लीक हुई शाहरुख खान की धमाकेदार तस्वीर, हाथ में गन और काले सूट में दिखा किलर लुक!
King Leaked Photo: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग के सेट से लीक हुई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ब्लैक सूट और हाथ में बंदूक थामे शाहरुख का यह लुक देखकर फैंस रोमांचित हैं. दीपिका पादुकोण और सुहाना खान के साथ उनकी यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे चर्चित रिलीज में से एक मानी जा रही है.
King Leaked Photo: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में शाहरुख खान काले सूट और गहरे सनग्लासेस में दिखाई दे रहे हैं. वह किसी जहाज या गोदी के पास खड़े हैं और बाएं हाथ में बंदूक थामे हुए हैं. उनका गंभीर और संयमित लुक इस ओर इशारा करता है कि यह फिल्म का हाई-टेंशन एक्शन सीक्वेंस है. तस्वीर देखते ही फैंस ने इसे 'आइकॉनिक' करार दिया है.
रेडिट पर शेयर की गई इस लीक तस्वीर को देखकर फैंस ने जमकर तारीफ की. किसी ने लिखा, 'किंग SRK अपने असली एक्शन अवतार में वापस आ गए हैं', तो वहीं दूसरे ने कहा, 'ये तो पठान और जवान के बाद शाहरुख की सबसे बड़ी धमाकेदार फिल्म होगी.'
किंग में दीपिका पादुकोण की एंट्री
कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उसमें वह शाहरुख का हाथ पकड़े नजर आ रही थीं. भले ही दोनों सितारों के चेहरे साफ नहीं दिखे, लेकिन इससे फैंस को शूटिंग की झलक मिल गई. दीपिका ने लिखा था, 'लगभग 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने मुझे जो पहला सबक सिखाया था, वह यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वह उसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखता है. ...और शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं?'
A leaked pic of SRK from the sets of King
byu/InterestingName9026 inBollyBlindsNGossip
सुहाना खान का डेब्यू
किंग को लेकर एक और खास वजह है—इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका निभा रही हैं. यह पहली बार होगा जब पिता-पुत्री की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी मान रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग में कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे, जिनमें अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, राघव जुयाल और अभय वर्मा जैसे नाम शामिल हैं. यह मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट पहले से ही चर्चा में है और इसके हर अपडेट को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
और पढ़ें
- IND vs PAK: इतिहास रचने के करीब संजू सैमसन, एमएस धोनी और ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड होगा ध्वस्त!
- H-1B Visa: H-1B वीजा शुल्क बढ़ने के बाद, कनाडाई PM भारतीय टेक पेशेवरों को आकर्षित करने के लिए उठा सकते हैं बड़ा कदम
- Bhagat Singh Jayanti: जो हंसते-हंसते चढ़ गए फांसी उन्हें किससे लगता था डर? शहीद भगत सिंह से जुड़ी अनसुनी कहानी जिससे दुनिया अनजान