'दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम...' शाहरुख खान की किंग का धांसू टीचर रिलीज, देखें एक्शन से भरपूर वीडियो
शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ उनकी नई फिल्म किंग का टीजर, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सफेद बालों वाले खतरनाक लुक और दमदार डायलॉग ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैन्स को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया है. सुबह 11:30 बजे उन्होंने अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टीजर रिलीज किया. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पहले ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर KingTeaser और KingSRK ट्रेंड करने लगे और कुछ ही घंटों में यह वीडियो लाखों व्यूज पार कर गया.
1 मिनट 11 सेकंड लंबे टीजर में शाहरुख खान पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाई दिए. उनके सफेद-भूरे बाल, गहरी आंखें और खतरनाक अंदाज ने फैन्स को हैरान कर दिया. टीजर में शाहरुख का यह डायलॉग लोगों के दिलों में उतर गया, 'कितने खून किये, याद नहीं. अच्छे लोग थे या बड़े, कभी पूछा नहीं. बस उनकी आंखों में एहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सास हैं. और मैं उसकी वजह.'
फिर लौटी सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की हिट जोड़ी
सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने ‘पठान’ जैसी मेगाहिट दी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया था. ‘किंग’ में दर्शकों को धमाकेदार एक्शन, इमोशनल कनेक्शन और दिल को छू लेने वाले पल देखने को मिलेंगे. सिद्धार्थ आनंद के मुताबिक, यह फिल्म केवल एक्शन नहीं बल्कि इंसानियत, रिश्तों और मोचन की कहानी है.
‘किंग’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान साथ नज़र आएंगे. सुहाना ने इस साल ‘द आर्चीज़’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था, लेकिन ‘किंग’ उनकी पहली बड़ी थिएटर रिलीज होगी. फिल्म में दोनों के बीच का रिश्ता पिता-पुत्री का बताया जा रहा है, जो कहानी का भावनात्मक केंद्र होगा. फैन्स के लिए यह पल बेहद खास होने वाला है.
किंग की शानदार स्टारकास्ट
फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, अरशद वारसी, राघव जुयाल, जयदीप अहलावत और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किंग’ की कहानी फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ से प्रेरित है. फिल्म में शाहरुख एक हिटमैन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बच्ची के परिवार की मौत के बाद उसका संरक्षक बन जाता है.