बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख का जलवा, इन फिल्मों से उड़ाया गर्दा!
Babli Rautela
2025/11/02 11:00:03 IST
जवान
2023 की ब्लॉकबस्टर जवान ने वैश्विक स्तर पर 1160 करोड़ रुपये की कमाई की. Sacnilk डेटा के मुताबिक, यह शाहरुख की अब तक की सबसे सफल फिल्म है.
Credit: Pinterestपठान
एक्शन से भरपूर पठान ने 1055 करोड़ रुपये का कारोबार किया. शाहरुख के साथ दीपिका और जॉन की जोड़ी ने दर्शकों को दीवाना बनाया.
Credit: Pinterestटाइगर 3
शाहरुख के स्पेशल कैमियो ने टाइगर 3 को 464 करोड़ रुपये तक पहुंचाया. सलमान खान की इस फिल्म में किंग खान का जलवा अलग ही था.
Credit: Pinterestडुनकी
राजकुमार हिरानी की डुनकी ने 54 करोड़ रुपये कमाए. तापसी पन्नू के साथ शाहरुख की भावुक कहानी ने दिल जीता.
Credit: Pinterestचेन्नई एक्सप्रेस
दीपिका के साथ रोमांस और एक्शन वाली चेन्नई एक्सप्रेस ने 422 करोड़ रुपये बटोरे. यह फिल्म आज भी फैंस की फेवरेट है.
Credit: Pinterestहैप्पी न्यू ईयर
2014 की हैप्पी न्यू ईयर ने 397 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख की स्टारकास्ट वाली यह फिल्म हिट रही.
Credit: Pinterestदिलवाले
काजोल और वरुण धवन के साथ दिलवाले ने 388 करोड़ रुपये कमाए. रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.
Credit: Pinterestरईस
गैंगस्टर ड्रामा रईस ने 285 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शाहरुख का पावरफुल रोल दर्शकों को पसंद आया.
Credit: Pinterestजब तक है जान
यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म जब तक है जान ने 235.7 करोड़ रुपये कमाए. कैटरीना और अनुष्का के साथ शाहरुख का रोमांस यादगार.
Credit: Pinterestरा. वन
साइंस फिक्शन रा. वन ने 206.73 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख का सुपरहीरो अवतार फैंस को आज भी रोमांचित करता है.
Credit: PinterestCredit: Pinterest