Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से मिली राहत, हुंडई विज्ञापन मामले में एफआईआर पर लगी रोक

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दोनों सितारों पर एक कार विज्ञापन को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा था, लेकिन अब कोर्ट ने इस मामले में दर्ज FIR पर रोक लगा दी है. यह मामला हुंडई कंपनी के एक विज्ञापन से जुड़ा है, जिसमें शाहरुख और दीपिका ने काम किया था.

social media
Antima Pal

Shah Rukh Khan And Deepika Padukone: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दोनों सितारों पर एक कार विज्ञापन को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा था, लेकिन अब कोर्ट ने इस मामले में दर्ज FIR पर रोक लगा दी है. यह मामला हुंडई कंपनी के एक विज्ञापन से जुड़ा है, जिसमें शाहरुख और दीपिका ने काम किया था. कोर्ट ने कहा कि शिकायत में कोई ठोस सबूत नहीं हैं और अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर 2025 को होगी.

मामले की शुरुआत तब हुई, जब राजस्थान के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की कि हुंडई की कार, जिसका विज्ञापन शाहरुख और दीपिका ने किया, में खराबी थी. शिकायतकर्ता का आरोप था कि विज्ञापन में कार की खूबियां बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गईं, जिससे लोग गुमराह हुए. इसके आधार पर स्थानीय पुलिस ने दोनों सितारों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इस खबर ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी, क्योंकि शाहरुख और दीपिका जैसे बड़े सितारे पहली बार इस तरह के मामले में फंसे थे.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से मिली राहत

शाहरुख और दीपिका ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे केवल ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहे थे और कार की गुणवत्ता की जिम्मेदारी कंपनी की है. उनके वकीलों ने कोर्ट में दलील दी कि विज्ञापन में सितारों का काम सिर्फ प्रचार करना होता है, न कि उत्पाद की तकनीकी खामियों की जांच करना. राजस्थान हाईकोर्ट ने इन दलीलों को सुनने के बाद FIR पर रोक लगाने का फैसला किया. कोर्ट ने कहा कि शिकायत में कोई तथ्यात्मक आधार नहीं दिखता, जिससे सितारों को सीधे जिम्मेदार ठहराया जाए.

दोनों एक्टर्स के फैंस ने किया सपोर्ट

फैंस ने इस फैसले का स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर शाहरुख और दीपिका के समर्थन में कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'शाहरुख और दीपिका ने सिर्फ अपना काम किया, इसमें उनकी क्या गलती?' वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि विज्ञापन करने से पहले सितारों को ब्रांड की विश्वसनीयता जांचनी चाहिए.