'माता-पिता की शादी के समय...', सारा अली खान ने पेरेंट्स के तलाक से पहले के दिनों को किया याद

Saif Ali Khan and Amrita Singh: सारा अली खान ने अपने माता-पिता के तलाक से पहले की गर्मियों की छुट्टियों को याद करते हुए कहा, 'मेरे माता-पिता की शादी के समय हम हमेशा 45 दिन की गर्मी की छुट्टियां लंदन में बिताते थे.' सारा ने कहा कि उनके पिता, मां और भाई को लंदन बहुत पसंद था और वे वहां के मौसम का आनंद लेते थे.

Instagram
Babli Rautela

Saif Ali Khan and Amrita Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने माता-पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक से पहले के कुछ यादगार पल साझा किए. सारा ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता की शादी के दौरान उनके परिवार की लंदन में बिताई गई गर्मी की छुट्टियां उनके लिए खास थीं.  

लंदन की गर्मी की छुट्टियां  

सारा अली खान ने अपने माता-पिता के तलाक से पहले की गर्मियों की छुट्टियों को याद करते हुए कहा, 'मेरे माता-पिता की शादी के समय हम हमेशा 45 दिन की गर्मी की छुट्टियां लंदन में बिताते थे.' सारा ने कहा कि उनके पिता, मां और भाई को लंदन बहुत पसंद था और वे वहां के मौसम का आनंद लेते थे. इसके साथ ही, सारा ने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि पटौदी पैलेस में दिवाली, क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाना उनके लिए एक खास अनुभव था.  

माता-पिता के तलाक के बाद की स्थिति  

सारा ने अपने माता-पिता के तलाक के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि यह उनके लिए इतना मुश्किल नहीं था क्योंकि वे दोनों अपने-अपने जीवन में खुश थे. सारा ने यह भी कहा कि उनकी मां, जो पहले सैफ से अलग होने के बाद उदास थीं, अब पूरी तरह से खुश हैं और फिर से वही पुराने मूड में वापस आ गई हैं. सारा ने कहा, 'मैं अपनी मां को फिर से हंसते और मजाक करते देखती हूं, जो मैं काफी सालों से मिस कर रही थी.'  

सारा ने यह भी बताया कि वह शुरू से ही अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्व थीं और बचपन में ही यह महसूस कर पाई थीं कि जब उनके माता-पिता एक साथ रहते थे तो वे खुश नहीं थे. लेकिन अब जब वे अलग-अलग घरों में रहते हैं, तो उन्हें वह खुशी मिल रही है.