कुवैत में जन्मी यह हसीना टीवी से हुई मशहूर, सेरोगेसी से मां बनने के बाद पति को दिया तलाक

संजीदा शेख ने टीवी से घर घर में पहचान बनाई और फिर फिल्मों व ओटीटी में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई. सेरोगेसी से मां बनने और शादी टूटने की खबरों ने भी उन्हें सुर्खियों में रखा.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: संजीदा शेख का जन्म 20 दिसंबर 1984 को कुवैत में हुआ था. उनका परिवार मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखता है. संजीदा बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती थीं. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और यहीं से उनकी पहचान बननी शुरू हुई.

संजीदा शेख ने साल 2005 में टीवी सीरियल क्या होगा निम्मो का से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस शो में उन्होंने निम्मो का किरदार निभाया. शो ज्यादा समय तक नहीं चला लेकिन संजीदा को पहचान मिल गई. इसके बाद उन्होंने कयामत और क्या दिल में है जैसे सीरियल्स में अलग अलग किरदार निभाए. टीवी पर उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

संजीदा शेख को रियलिटी शो से मिली पॉपुलैरिटी

संजीदा ने अपने पति आमिर अली के साथ नच बलिये 3 और नच बलिये 4 जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा लिया. इन शोज के जरिए उनकी केमिस्ट्री और पर्सनल लाइफ दोनों चर्चा में रहीं. यही वह दौर था जब संजीदा टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं.

सालों तक टीवी पर राज करने के बाद संजीदा शेख ने साल 2020 में फिल्म तैश से फिल्मों में कदम रखा. इसके बाद वह काली खुही जैसी फिल्म में नजर आईं. साल 2024 में फिल्म फाइटर में उनका अहम रोल रहा. वहीं हीरामंडी में उनके काम को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा. इस सीरीज ने उन्हें ओटीटी की मजबूत एक्ट्रेस बना दिया.

सेरोगेसी से मां बनी संजीदा शेख

संजीदा शेख ने साल 2012 में आमिर अली से शादी की थी. शादी के आठ साल बाद साल 2020 में वह सेरोगेसी के जरिए बेटी आयरा की मां बनीं. यह खबर काफी चर्चा में रही. हालांकि शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद संजीदा को बेटी की कस्टडी मिली और वह अब अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.