नई दिल्ली: शानदार सेट, शाही किरदार और दमदार कहानी...,ये तीनों चीज आपको एक ही फिल्म में मिलना मुश्किल है. लेकिन अगर हम आपको बताए कि एक डायरेक्टर है जिनकी फिल्मों में आपको ये तीनों चीज देखने को मिलेगी तो क्या आप विश्वास करेंगे? नहीं ना लेकिन हिंदी सिनेमा के एक ऐसे फिल्म निर्माता है जिनकी हर फिल्म में आपको शानदार सेट, शाही किरदार और दमदार कहानी का कॉमबिनेशन देखने को मिलेगा.
जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का, जिन्होंने अपनी फिल्मों की खासियत यहीं रखी.
उनकी हर फिल्म में आपको एक अच्छी कहानी, बेहतरीन गाना, शाही किरदार देखने को मिलेगा. भंसाली एडिटर और असिस्टेंट बनकर अपना करियर शुरू किया था. भंसाली आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताते हैं-
संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुंबई में हुआ था. संजय लीला भंसाली के पिता नवीन भंसाली भी प्रोड्यूसर थे जिन्होंने जहाजी लुटेरा जैसी फिल्में बनाई हैं. भंसाली का जन्म भले ही फिल्मी परिवार में हुआ लेकिन फिर भी इनको काफी संघर्ष करना पड़ा था.
एक पुराने इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने बताया था कि उनका बचपन काफी गरीबी में बिता है. फिल्म निर्देशक उस वक्त काफी चीजों से वंछित रहे हैं. वह बताते है कि उनकी मां काफी अच्छी डांसर थी और वह छोटे-मोटे जगह डांस करके पैसे कमाती थी. संजय लीला भंसाली का बचपन चॉल में गुजरा है.
संजय लीला भंसाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक,पद्मावत और राम-लीला जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!