'संजय कपूर की वसीयत को बनाया जाली, करिश्मा के बेटे का लिखा गलत नाम', फिर गहराया 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर विवाद
संजय कपूर की वसीयत को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चों समायरा और कियान ने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव पर गंभीर आरोप लगाए. बच्चों का दावा है कि प्रिया ने उनके पिता की वसीयत में हेराफेरी की है और उन्हें उनके हक से वंचित किया है.
Karisma Kapoor Children: संजय कपूर की वसीयत को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चों समायरा और कियान ने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव पर गंभीर आरोप लगाए. बच्चों का दावा है कि प्रिया ने उनके पिता की वसीयत में हेराफेरी की है और उन्हें उनके हक से वंचित किया है. संजय कपूर एक जाने-माने बिजनेसमैन का निधन हो चुका है और अब उनकी संपत्ति को लेकर कानूनी जंग छिड़ गई है.
समायरा और कियान ने प्रिया सचदेव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संजय की वसीयत को जाली बनाया है. बच्चों के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कोर्ट में दलील दी कि वसीयत में कई बड़ी गलतियां हैं, जो यह साबित करती हैं कि इसे संजय ने नहीं बनाया. उन्होंने बताया कि वसीयत में कियान का नाम गलत लिखा गया है और समायरा का पता भी गलत दर्ज किया गया है.
'संजय कपूर की वसीयत को बनाया जाली, करिश्मा के बेटे का लिखा गलत नाम'
जेठमलानी ने कोर्ट में कहा, 'संजय कपूर का अपने बच्चों के साथ बहुत अच्छा रिश्ता था. वह अपनी बेटी का पता और बेटे का नाम गलत कैसे लिख सकते हैं? यह वसीयत संजय कपूर की छवि को कमतर करती है. यह इतनी लापरवाही से बनाई गई है कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जा सकता.' यह मामला अब और तूल पकड़ रहा है, क्योंकि बच्चों का मानना है कि प्रिया ने जानबूझकर वसीयत में बदलाव किया ताकि संपत्ति पर उनका हक न रहे.
फिर गहराया 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर विवाद
संजय कपूर की करिश्मा कपूर से शादी के बाद तलाक हो गया था और बाद में उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की थी. इस कानूनी विवाद ने न केवल परिवार के बीच तनाव को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि संपत्ति के मामले कितने जटिल हो सकते हैं. कोर्ट में यह मामला अभी चल रहा है और अगली सुनवाई में और तथ्य सामने आने की उम्मीद है. इस बीच यह विवाद मनोरंजन और बिजनेस जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है.
और पढ़ें
- MTV Music Shutting Down: 40 सालों बाद एमटीवी के म्यूजिक चैनल पर लगेगा ताला, जानें क्या है वजह?
- Kantara Chapter 1 BO Day 12: आंधी बनकर हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही 'कांतारा चैप्टर 1', दूसरे मंडे हुई 450 करोड़ के पार
- Aneet Padda Birthday: अनीत पड्डा ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान पांडे के साथ मनाया 23वां जन्मदिन, वायरल हुआ सेलिब्रेशन वीडियो