संजय कपूर की बहन ने खोल कर रख दी प्रिया सचदेव की पोल पट्टी! करीना कपूर ने किया फुल सपोर्ट

करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चल रही कानूनी जंग ने नया मोड़ ले लिया है. संजय की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने पॉडकास्ट 'इनकंट्रोवर्शियल' में प्रिया सचदेव पर 'शुद्ध लूट' का गंभीर आरोप लगाया, तो करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर उस पोस्ट को लाइक कर अपना साथ दे दिया.

x
Antima Pal

बॉलीवुड की दुनिया में फैमिली ड्रामा सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रह गया. अब करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चल रही कानूनी जंग ने नया मोड़ ले लिया है. संजय की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने पॉडकास्ट 'इनकंट्रोवर्शियल' में प्रिया सचदेव पर 'शुद्ध लूट' का गंभीर आरोप लगाया, तो करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर उस पोस्ट को लाइक कर अपना साथ दे दिया. यह रिएक्शन संजय की सिस्टर-इन-लॉ रहीं करीना का पहला पब्लिक स्टैंड है, जो इस फ्यूड को और हाईलाइट कर रहा है.

संजय कपूर, जो सोना कोमस्टार के चेयरमैन थे, की जून 2025 में लंदन में पोलो खेलते हुए अचानक मौत हो गई. उनकी मौत के बाद उनकी वसीयत पर सवाल उठे. प्रिया सचदेव, संजय की तीसरी पत्नी का दावा है कि वसीयत में पूरी प्रॉपर्टी उन्हें, उनके बेटे अजारियस और बेटी साफिरा को दी गई है. लेकिन मंधीरा का कहना है कि यह वसीयत फर्जी है. उन्होंने पॉडकास्ट में कहा, 'अगर ये लोग सोचते हैं कि हम अपने खून को नहीं जानते... तो सोच लो दोबारा.' 

करीना कपूर ने पोस्ट किया लाइक

मंधीरा ने वसीयत में 'असंभव गलतियां' बताईं, जैसे नामों और एड्रेस में त्रुटियां, जो उनके भाई कभी नहीं कर सकते. मंधीरा ने प्रिया पर ब्लडलाइन मिटाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “साफिरा को 'द डॉटर' लिखा गया है, जबकि समाइरा (करिश्मा और सुंजय की बेटी) ही असली बेटी है. साफिरा स्टेपडॉटर है, उसका बायोलॉजिकल फादर जिंदा है.' मंधीरा ने प्रिया पर करिश्मा के बच्चों समाइया और कीआन की यूनिवर्सिटी फीस तक न देने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा- 'यह उनका पैसा है, जो आप अपना बता रही हो... यह शुद्ध लूट है!' 

संजय कपूर की बहन ने खोले कई राज

साथ ही मंधीरा ने बताया कि संजय की मां रानी कपूर को कमरे में बंद करके कागजात साइन करवाए गए, जब वे गम में डूबी हुई थीं. दिल्ली हाईकोर्ट में केस चल रहा है. करिश्मा के बच्चे, मां के गार्जियनशिप में, वसीयत की वैलिडिटी पर सवाल उठा रहे हैं. सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने कोर्ट में कहा कि वसीयत 'संदिग्ध' है. प्रिया का कहना है कि वसीयत जेनुइन है और 'पत्नी को एक्स-वाइफ पर प्रेफरेंस मिलना नॉर्मल है.' लेकिन मंधीरा ने प्रिया पर संजय-करिश्मा की शादी तोड़ने का भी आरोप लगाया, जो एक फ्लाइट पर उनकी मुलाकात से शुरू हुआ.

करीना का यह लाइक पोस्ट का कैप्शन भी इमोशनल था- 'यह गॉसिप नहीं, चल रही लीगल फाइट है. इसमें लिगेसी, लाइनेज, मां और दो बच्चों का फ्यूचर दांव पर है.' सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई और फैंस करीना के सपोर्ट की तारीफ कर रहे हैं. कोई कह रहा है, 'फैमिली फर्स्ट!', तो कोई पूछ रहा है, 'कब सुलझेगा यह विवाद?' यह केस न सिर्फ पैसों का, बल्कि इमोशंस और ट्रस्ट का भी है.