The Bhootnii Box Office Collection Day 2: लोगों को डराने में नाकामयाब हुई 'भूतनी', बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की बस इतनी कमाई
संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी की हॉरर कॉमेडी 'भूतनी' बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है. सिनेमाघरों में अपने पहले दो दिनों में फिल्म ने केवल 95 करोड़ रुपये कमाए है. चलिए जानते है कि फिल्म का अबतक का टोटल कलेक्शन कितना रहा है.

The Bhootnii Box Office Collection Day 2: संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी की हॉरर कॉमेडी 'भूतनी' बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है. सिनेमाघरों में अपने पहले दो दिनों में फिल्म ने केवल 95 करोड़ रुपये कमाए है. चलिए जानते है कि फिल्म का अबतक का टोटल कलेक्शन कितना रहा है.
लोगों को डराने में नाकामयाब हुई 'भूतनी'
फिल्म 'द भूतनी' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस हॉरर कॉमेडी को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अब यह बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल दौर से गुजर रही है. फिलहाल यह कोई खास प्रभाव छोड़ने के लिए रेंग रही है. वास्तव में यह मुश्किल से 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई है.
बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की बस इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे दिन 'द भूतनी' ने 35 लाख रुपये कमाए है. इस तरह इसकी कुल कमाई 95 लाख रुपये हो गई.भूतनी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 60 लाख रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 95 लाख रुपये हुई है.
'रेड 2' से टक्कर ले रही 'भूतनी'
निर्माता ने कहा 'हम सब लड़ रहे हैं शो के लिए, हम लोगों को शो मिले. जैसे बाबा (संजय दत्त) ने बोला था कि सबको समानता से देखना चाहिए वैसे ही हम सब बस उम्मीद है कि हम सबको न्याय मिले और शो मिले. बता दें कि यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से टक्कर ले रही है.
क्या है फिल्म की कहानी
बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी का जुनून जारी है और संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और बेयूनिक अभिनीत भूतनी, डरावनी-मजेदार फ़ॉर्मूले को आजमाने वाली फ़िल्म है, जिसने दर्शकों को चौंका दिया है. सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक भूतिया कॉलेज के पेड़ की विचित्र कहानी पर आधारित है जो हर वैलेंटाइन डे पर एक भूत को जगाता है. इस साल, उसे मोहब्बत कहा गया है और वह सिर्फ़ हॉल में ही नहीं घूम रही है वह प्यार में पड़ रही है.
Also Read
- Ananya Panday Crying: बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर की दादी को अंतिम विदाई देते हुए झलके अनन्या पांडे के आसूं, रोते हुए वीडियो वायरल
- खुल गई पोल! अवनीत कौर कर रही हैं इस मशहूर क्रिकेटर को डेट? सामने आई फोटोज से उड़ी रिलेशनशिप की अफवाह
- Sobhita Dhulipala Pregnancy: शादी के 5 महीने बाद नागा चैतन्य के बच्चे की मां बनने वाली हैं सोभिता धुलिपाला? परिवार ने बताया सच



