दीपिका कक्कड़ के बाद इस एक्ट्रेस की भी हुई हालत खराब, अस्पताल के बिस्तर से लोगों से मांगी दुआ

Sana Makbul: सना मकबूल की तबीयत बिगड़ने की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती सना ने 9 जून को इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी रिकवरी की ओर इशारा किया और फैंस से दुआओं की अपील की है.

Imran Khan claims
Social Media

Sana Makbul: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विजेता सना मकबूल की तबीयत बिगड़ने की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती सना ने 9 जून को इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी रिकवरी की ओर इशारा किया और फैंस से दुआओं की अपील की है. यह अपडेट उनकी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला के उस भावुक पोस्ट के बाद आया, जिसमें सना की गंभीर बीमारी का खुलासा हुआ था. आइए, सना की सेहत और उनकी जंग के बारे में विस्तार से जानते हैं.  

सना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सॉफ्ट टॉय ‘लबूबू’ के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने लिखा, 'और मेरी अराजकता के बीच, उसने मेरा पहला लबूबू लाकर दिया. मुझे अपनी दुआओं में रखना. मैं बेहतर हूं.' हालांकि, सना ने यह नहीं बताया कि ‘वह’ कौन है, लेकिन उनकी इस पोस्ट ने फैंस को राहत दी. उनकी मुस्कुराहट और सकारात्मकता ने यह संदेश दिया कि वह धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.  

करीबी दोस्त और डॉक्टर का भावुक पोस्ट

8 जून को सना की करीबी दोस्त और डॉक्टर आशना कांचवाला ने इंस्टाग्राम पर सना की अस्पताल की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेड पर बैठी, कमजोर और मायूस नजर आईं. उनके हाथ में ड्रिप लगी थी. आशना ने लिखा, 'मेरी सबसे मजबूत दिवा, मुझे तुम पर गर्व है कि तुम इतनी गंभीर बीमारी से इतनी हिम्मत और धैर्य से लड़ रही हो. इंशाअल्लाह, तुम इससे और मजबूत होकर निकलोगी. अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. जल्दी ठीक हो जाओ, मेरी प्यारी @divasana .'इस पोस्ट ने सना की गंभीर हालत की गंभीरता को उजागर किया और फैंस में हलचल मचा दी.    

Sana Makbul Instagram

ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही सना

सना मकबूल 2020 से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम गलती से लिवर पर हमला करता है, जिससे सूजन, जलन और लिवर को नुकसान होता है. मार्च 2025 में भारती सिंह के पॉडकास्ट में सना ने खुलासा किया था, कि 'इसके कोई खास लक्षण नहीं हैं. मेरे शरीर की कोशिकाएं अंगों पर हमला करती हैं. कभी-कभी यह ल्यूपस जैसा हो जाता है, जो किडनी या गठिया को प्रभावित करता है. सामंथा रूथ प्रभु को मायोसाइटिस है, मेरा लिवर से जुड़ा है.' 

सना ने बताया कि वह स्टेरॉयड और इम्यूनोसप्रेसेंट दवाएं ले रही हैं, लेकिन बीमारी के उतार-चढ़ाव ने उनकी जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. इसके बावजूद, उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में हिस्सा लिया, जहां उनकी हिम्मत और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीता.  

India Daily