बेटे की फोटो खींचने की कोशिश करने वाले पैपराजी को देखकर आपा खो बैठे सना खान के पति, वीडियो वायरल
यह वीडियो एक एयरपोर्ट का है जिसमें अनस अपनी बेगम व पूर्व अभिनेत्री सना खान और अपने तीन महीने के बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं.
Sana Khan: सना खान और उनके पति अनस सैयद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक एयरपोर्ट का है जिसमें अनस अपनी बेगम व पूर्व अभिनेत्री सना खान और अपने तीन महीने के बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही एक पैपराजी स्ट्रालर में लेटे उनके बेटे की फोटो लेने की कोशिश करता है अनस अपना आपा खो बैठते हैं और तेजी से उस पैपराजी पर झपटते हैं.
उंगली दिखाकर पैपराजी को दी चेतावनी
वह पैपराजी को उंगली दिखाकर अपने बेटे का फोटो न लेने के लिए आगाह करते हैं. जैसे ही पैपराजी उनके बेटे की फोटो लेने की कोशिश करता है अनस बुरी तरह से गुस्से में आ जाते और झट से आगे बढ़ते हुए स्ट्रालर को कवर करने की कोशिश करते हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद उनका गुस्सा कूल हो जाता है और वह पैपराजी के साथ सादगी से पेश आने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजन इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि सना खान को 5 जून को पहला बेबी हुआ था. उस समय उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी.
सना अकसर अपने निजी जीवन के पलों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बच्चे के साथ खेलते हुए भी वह अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
यही नहीं सना ने अपनी प्रेग्नेंसी और उस दौरान उनके सामने आईं चुनौतियों के बारे में भी अपने फैंस को खुलकर बताया था.
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13: इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, अपने डर पर काबू कर 'खतरों के खिलाड़ी 13' के बने विनर!