Samantha Ruth Prabhu: शाहरुख की इस ब्लॉकबस्टर को सामंथा रुथ प्रभु ने मारी थी लात! वजह सुन आंखों में आ जाएंगे आंसू
सामंथा रुथ प्रभु सबसे अमीर साउथ की अभिनेत्रियों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक की ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म को एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था.
Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रूथ प्रभु अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. वह सबसे अमीर और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साउथ की एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सामंथा ने ईगा, रंगस्थलम और 24 सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है. हालांकि एक बार बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक की ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म को एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था.
सामंथा ने शाहरुख की इस फिल्म को क्यों किया था रिजेक्ट?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा किंग खान के साथ जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं. उन्हें फोर्स वन की हेड और आजाद राठौर की पत्नी नर्मदा राय राठौर का रोल ऑफर किया गया था.
पर्सनल दिक्कतों का दिया था हवाला
हालांकि सामंथा ने कथित तौर पर 2019 में अपनी कुछ पर्सनल चीजों की वजह से इस ऑफर को मना कर दिया था. बाद में जवान में ये किरदार नयनतारा को दिया गया, जिन्होंने इस रोल को स्वीकार कर लिया और ब्लॉकबस्टर एक्शन-थ्रिलर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.
बता दें कि 'जवान' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरुख खान, नयनतारा, एटली कुमार, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और अन्य जैसे दमदार कलाकार हैं. कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो सालों पहले किए गए अपने वादे को निभाते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ अपने तरीके से लड़ता है.
2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी 'जवान'
एटली कुमार निर्देशित फिल्म जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई, रिपोर्ट के अनुसार इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1,148 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और आमिर खान की 'दंगल' के बाद अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.
और पढ़ें
- Ground Zero Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर 'ग्राउंड जीरो' ने दिखाया दम, तीसरे दिन इमरान हाशमी की फिल्म ने कर लिया इतना कलेक्शन
- नवीना बोले कौन हैं? साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
- Samantha Ruth Prabhu Tattoo: क्यों टैटू बनवाकर पछता रही हैं सामंथा रूथ प्रभु? एक्स-पति नागा चैतन्य पर साधा निशाना!