'कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है... ये बिना छोड़े है', सलमान खान ने वर्कआउट के बाद उतारी शर्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिटनेस से फिर फैंस को दीवाना बना दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शर्टलेस तस्वीरें शेयर करते हुए अपने सिक्स-पैक एब्स फ्लॉन्ट किए. सलमान ने कैप्शन में लिखा, “कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है... ये बिना छोड़े है.” फैंस उनकी फिटनेस और डेडिकेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं सलमान इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे.
59 साल की उम्र में भी सलमान खान अपनी फिटनेस से यंग एक्टर्स को मात दे रहे हैं. सोमवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर दो शर्टलेस तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी टोन्ड बॉडी और सिक्स-पैक एब्स साफ नजर आ रहे थे. तस्वीरों के साथ सलमान ने एक मोटिवेशनल कैप्शन लिखा, “कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है...ये बिना छोड़े है.” उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
फैंस ने बरसाई तारीफों की बारिश
सलमान की तस्वीरें सामने आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ‘ओजी बॉडीबिल्डिंग आइकॉन’ बताया. किसी ने लिखा, “59 की उम्र में सलमान जैसे एब्स किसी के पास नहीं,” तो किसी ने कहा, “35 साल से बिना स्टेरॉइड्स ये बॉडी मेंटेन कर रहे हैं, रेस्पेक्ट!” कई फैंस ने उन्हें “मोटिवेशन ऑफ द डिकेड” कहा और उनकी फिटनेस जर्नी को इंस्पिरेशनल बताया.
फिटनेस के प्रति सलमान की लगन
सलमान खान हमेशा से फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. जिम में घंटों वर्कआउट करने से लेकर डाइट पर सख्ती से फॉलो करने तक, उनकी फिटनेस रूटीन इंडस्ट्री में मिसाल है. उन्होंने कई बार कहा है कि फिट रहना उनके लिए सिर्फ लुक्स का नहीं, बल्कि सेल्फ-डिसिप्लिन और हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा है.
सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब वे अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी में जुटे हैं. इसके अलावा, वह इस वक्त टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट कर रहे हैं. वहीं हाल ही में वह आमिर खान के साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘Too Much’ में गेस्ट बनकर पहुंचे थे.
हेल्थ इश्यू पर बोले सलमान
टॉक शो के दौरान सलमान ने पहली बार अपनी गंभीर बीमारी ‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया’ पर बात की. उन्होंने बताया कि सात साल तक इस दर्द से जूझना बेहद मुश्किल था. “ये ऐसा दर्द था जो मैं अपने दुश्मन को भी न दूं,” उन्होंने कहा. सलमान ने बताया कि इस दौरान उन्हें खाने में तकलीफ होती थी और कई बार एक ऑमलेट खाने में भी डेढ़ घंटा लग जाता था.