Salman Khan: सलमान खान के दिल में जगह बना गया 15 साल का ये सिंगर, बोले- 'ऐसा टैलेंट कभी नहीं देखा'
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 15 साल के सिंगर जोनास कॉनर को सोशल मीडिया पर खास शाउटआउट दिया है. सलमान ने उनके गानों 'Father in a Bible', 'Peace with Pain' और 'Oh Appalachia' की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने किसी बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से बदलते नहीं देखा.
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. लद्दाख की पहाड़ियों में शूटिंग के बीच उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिसने सभी का ध्यान खींचा है. सलमान ने 15 साल के युवा गायक जोनास कॉनर को सोशल मीडिया पर एक खास शाउटआउट दिया और उनके संगीत की जमकर तारीफ की है. सलमान का यह अंदाज अनोखा था, क्योंकि अक्सर उन्हें किसी नए संगीतकार या कलाकार को पब्लिकली प्रमोट करते हुए नहीं देखा जाता.
14 सितंबर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर जोनास कॉनर की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत चीज में बदलते नहीं देखा.. भगवान आपका भला करे #JonasConner. बार-बार सुन रहा हूं: बाइबल में पिता, दर्द के साथ शांति, ओह अप्पालाचिया.'
सलमान खान ने किसके लिए मांगा सपोर्ट
सलमान खान ने आगे अपने फैंस और देशवासियों को भी संदेश देते हुए कहा, 'ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया. भाइयों और बहनों ये इंग्लिश में है.. यहां पर भी ऐसे बहुत हैं. उन्हें प्रोत्साहित करो, एक्सप्लॉइट नहीं.' सलमान ने न सिर्फ जोनास के टैलेंट को सराहा बल्कि यह भी याद दिलाया कि बच्चों की कला को सपोर्ट करना चाहिए, उनका शोषण नहीं.
सलमान ने जिन तीन गानों का ज़िक्र किया, वे हैं:
- 'Father in a Bible'
- 'Peace with Pain'
- 'Oh Appalachia'
ये गाने सलमान की प्लेलिस्ट का हिस्सा बने हुए हैं और वे इन्हें बार-बार सुन रहे हैं. यह शाउटआउट युवा कलाकार जोनास कॉनर के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में सलमान
सलमान खान वर्तमान में फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वे कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने 2020 की गलवान घाटी झड़प में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था.
13 सितंबर को सलमान की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें वे लद्दाख के उपराज्यपाल रविंदर गुप्ता से मुलाकात करते नजर आए. इन तस्वीरों को लद्दाख उपराज्यपाल कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से साझा किया गया.
और पढ़ें
- 'शानदार काम...,' चार्ली किर्क शूटर की गिरफ्तारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल और FBI की जमकर तारीफ की
- Aaj Ka Mausam 14 September 2025: आज फटेगा बादलों का कहर! दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल
- 'गाय उनके लिए जानवर नहीं', पीएम मोदी ने पशु प्रेमियों पर कसा जोरदार तंज, ठहाकों से गूंज उठा विज्ञान भवन