सलमान खान किस कांग्रेसी सरकार वाले राज्य में बनने जा रहे ब्रांड एंबेसडर, जानें किस चीज को करेंगे प्रमोट?

सलमान खान से जुड़ी हर एक अपड़ेट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. हाल ही में चर्चा है कि भाईजान कांग्रेसी सरकार वाले राज्य में ब्रांड एंबेसडर बनने जा रहे हैं.

x
Antima Pal

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों के लिए नहीं. गुरुवार शाम मुंबई में सलमान ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी भरी मुलाकात की. यह मीटिंग राज्य की महत्वाकांक्षी 'तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन' को दुनिया भर में फैलाने के मकसद से हुई. 

सलमान ने खुद को इस कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनाने का वादा किया, जिससे फैंस में खासी उत्सुकता है. मुलाकात के दौरान सीएम ने तेलंगाना के तेज विकास की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि राज्य 2047 तक भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने पर $3 ट्रिलियन इकोनॉमी वाला बनना चाहता है. 2035 तक $1 ट्रिलियन का लक्ष्य रखा गया है.


 हैदराबाद को ग्लोबल सिटी बनाने की प्लानिंग है, जहां टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और कल्चर का जबरदस्त मिश्रण होगा. 'भारत फ्यूचर सिटी' प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए रेवंत ने कहा कि हैदराबाद को दुनिया की टॉप सिटीज में शुमार किया जाएगा. सलमान ने इन योजनाओं की खूब तारीफ की. 

उन्होंने कहा, 'मैं तेलंगाना राइजिंग का मैसेज पूरी दुनिया तक पहुंचाऊंगा. राज्य की प्रगति और सीएम की दूरदर्शिता काबिल-ए-तारीफ है.' सलमान ने तेलंगाना को भारत का सबसे प्रगतिशील राज्य बताया और कहा कि वे ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर इसका प्रचार करेंगे. दोनों ने फिल्म प्रमोशन, टूरिज्म और इनवेस्टमेंट जैसे क्षेत्रों में साथ काम करने पर भी चर्चा की.

रेवंत ने सलमान को तेलंगाना आने का न्योता दिया, ताकि वे खुद विकास प्रोजेक्ट्स देख सकें. यह मीटिंग एंटरटेनमेंट और पॉलिटिक्स का अनोखा क्रॉसओवर लग रही है. सलमान, जो 'टाइगर' और 'किक' जैसी ब्लॉकबस्टर्स से फैंस के दिलों पर राज करते हैं, अब सोशल मैसेज फैलाने में जुटेंगे. 

तेलंगाना सरकार दिसंबर में विजन 2047 को लॉन्च करने वाली है, जिसमें हर नागरिक के लिए ताकत, लचीलापन और मौके का वादा है. सलमान का सपोर्ट इसे और मजबूत बनाएगा. फैंस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं.