Salman Khan Bodyguard Shera: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर टूटा दुखों का पहाड़, 88 की उम्र में पिता का हुआ निधन
सलमान खान के करीबी दोस्त और लंबे समय से उनके बॉडीगार्ड रहे शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का गुरुवार को निधन हो गया. वह 88 साल के थे. इस दुखद खबर ने शेरा के परिवार और उनके करीबियों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
Salman Khan Bodyguard Shera Father Dies: सलमान खान के करीबी दोस्त और लंबे समय से उनके बॉडीगार्ड रहे शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का गुरुवार को निधन हो गया. वह 88 साल के थे और काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इस दुखद खबर ने शेरा के परिवार और उनके करीबियों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर टूटा दुखों का पहाड़
शेरा, जिनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, सलमान खान के साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं. वह न केवल सलमान के बॉडीगार्ड हैं, बल्कि उनके करीबी दोस्त भी हैं. शेरा की सलमान के लिए वफादारी और उनके बीच का भाईचारा हमेशा चर्चा में रहता है. इस मुश्किल समय में सलमान खान और उनके फैंस शेरा के साथ अपना दुख जाहिर कर रहे है.
सुंदर सिंह जॉली का जीवन सम्मानजनक और प्रेरणादायक रहा. उनके निधन से शेरा के परिवार में खालीपन आ गया है. शेरा ने अपने पिता के साथ बिताए पलों को हमेशा याद रखा और उनके जीवन से कई मूल्यवान सबक सीखे. उनके परिवार ने इस दुख की घड़ी में सभी से प्रार्थना की है कि वे सुंदर सिंह जॉली की आत्मा की शांति के लिए दुआ करें.
88 की उम्र में पिता का हुआ निधन
बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस खबर से शोक की लहर है. सलमान खान के फैंस और इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया के जरिए शेरा और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जता रहे हैं. कई लोगों ने सुंदर सिंह जॉली को एक सज्जन और सम्मानित व्यक्ति के रूप में याद किया. शेरा के लिए यह समय बेहद दुखों से भरा हुआ है और उनके फैंस और शुभचिंतक उनके साथ खड़े हैं. सलमान खान, जो हमेशा अपने दोस्तों और करीबियों का साथ निभाते हैं, इस मुश्किल वक्त में शेरा के लिए एक मजबूत सहारा बनकर खड़े है.
और पढ़ें
- War 2 Janaab E Aali Song: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने स्वैग और स्टाइल से मचाया धमाल, वॉर 2 का 'जनाबे आली' गाना आउट
- Baaz Sran Arrested: 10 सालों से छिपता फिर रहा था बाज सरन, NCB ने भगोड़े पंजाबी सिंगर को किया गिरफ्तार
- अपनी ही पोती की खूबसूरती देख पिघला ये एक्टर? शर्म हया छोड़ कर दिया प्रेग्नेंट! सामने आया काला सच