Sikander: सलमान खान की सिंकदर पर CBFC ने नहीं चलाई कैंची लेकिन करने को कहा ये दो बदलाव?

Sikander Movie: 'सिकंदर' फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है जहां CBFC ने फिल्म में मॉडिफिकेशन्स के लिए कहा है. 

Social Media
Princy Sharma

Salman Khan Sikander Movie: सलमान खान और रश्मिका मंदाना मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' कुछ ही दिनों में बड़े पर्दे पर आने वाली है. सलमान खान की फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसके फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच 'सिकंदर' फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, CBFC ने फिल्म में मॉडिफिकेशन्स के लिए कहा है. 

फिल्म में एक शब्द को म्यूट कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  'सिकंदर' की शुरुआत में और जहां भी ‘होम मिनिस्टर’ से ‘होम’ शब्द का यूज हुआ है उसे म्यूट करने के लिए कहा गया था. दूसरा बदलाव यह था कि एक राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग के सीन को ब्लर कर दिया गया था. बता दें, किसी भी एक्शन या हिंसक सीन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ फिल्म में कोई भी कट नहीं लगा है.

CBFC ने दी जानकारी

CBFC की वेबसाइट के अनुसार, सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर को ‘UA 13+’ रेटिंग मिली है. सर्टिफाइड लंबाई 135 मिनट और 47 सेकंड है, जिसका मतलब है 2 घंटे, 15 मिनट और 47 सेकंड है. 

सिकंदर का ट्रेलर हुआ लॉन्च

ऑफिशियल ट्रेलर 23 मार्च, 2025 को लॉन्च किया गया था. 3 मिनट, 37 सेकंड का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया. उन्हें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करते और बड़े-बड़े डायलॉग बोलते हुए देखा गया है. जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा. इसके साथ ट्रेलर में रश्मिका मंदाना का गाना  'लग जा गले गाना' ने भी सबका ध्यान खींचा. सिकंदर फिल्म में प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और सत्यराज जैसे शानदार स्टार्स शामिल हैं.