menu-icon
India Daily

सलीम खान को नहीं है लॉरेंस बिश्नोई का खौफ! सलमान खान को मिली धमकी के बीच धनतेरस पर खरीदी ये करोड़ों की कार

Salim Khan Buys Mercedes Benz: पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार मौत की धमकी मिल रही है. आज सुबह भी भाईजान से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है. कल धनतेरस के मौके पर जहां घर में सोना चांदी या कुछ नया खरीदना शुभ माना जाता है वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस मौके पर 1.57 करोड़ रुपये की एक शानदार नई मर्सिडीज कार खरीदी है.

Salim Khan Buys Mercedes Benz
Courtesy: Instagram

Salim Khan Buys Mercedes Benz: सलीम खान ने धनतेरस के शुभ अवसर पर 1.57 करोड़ रुपये की एक शानदार नई मर्सिडीज कार खरीदी है. सलीम खान ने यह खरीददारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के उनके बेटे सलमान खान को जान से मारने की धमकियों के बीच की है. सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए गए एक वीडियो में, सलीम की सफेद मर्सिडीज बेंज GLS को एक माला और धनुष से सजाया गया है. बाद में कार को मुंबई के बांद्रा में सलमान के घर के आसपास भी घुमाया गया है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो, सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच हाल ही में मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को एक अनजान संदेश भेजा गया है जिसमें चेतावनी दी गई कि अगर वह 2 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं देते हैं तो एक्टर को जान से मार दिया जाएगा. धमकी मिलने के बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और संदेश का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

नोएडा ने 20 साल के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

इससे पहले, पुलिस ने सलमान खान और दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे कॉल के सिलसिले में नोएडा से एक 20 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

​​गुरफान खान के रूप में पहचाने गए संदिग्ध को मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, पिछले शुक्रवार को बांद्रा ईस्ट में जीशान सिद्दीकी के ऑफिल में एक धमकी भरा कॉल किया गया था, जिसमें सिद्दीकी और खान दोनों के खिलाफ फिरौती और धमकी की मांग की गई थी.

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या

बता दें की इस महीने की 12 अक्टूबर, 2024 को, राजनीतिक नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकलते समय तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से वे बच नहीं पाए.

उनकी मौत के बाद, एक वायरल पोस्ट सामने आई जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में सलमान खान के लिए चेतावनी भी शामिल थी, जिसके बाद एक्टर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.