Saiyaara Box Office Collection Day 7: नहीं थम रही सैयारा की रफ्तार, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने तोड़े सलमान-अक्षय के रिकॉर्ड

Saiyaara Box Office Collection Day 7: सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करते हुए 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़कर 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई है. 

Social Media
Babli Rautela

Saiyaara Box Office Collection Day 7: मोहित सूरी की डायरेक्टेड रोमांटिक ड्रामा सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करते हुए 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़कर 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई है. 

सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, सातवें दिन यानी 24 जुलाई 2025 को फिल्म ने 13.39 से 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में कुल नेट कलेक्शन 167.14 से 170.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 205 से 225.73 करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है.

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैयारा ने 18 जुलाई 2025 को रिलीज के साथ 21.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की, जो किसी डेब्यू स्टार की फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. शनिवार को कलेक्शन 26 करोड़ रुपये और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जो इसका अब तक का सबसे बड़ा एकल-दिवसीय कलेक्शन रहा. 

वीकडेज में भी फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी, सोमवार को 24 करोड़, मंगलवार को 25 करोड़ और बुधवार को 21 करोड़ रुपये की कमाई की. सातवें दिन (गुरुवार) को कमाई में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन 13.39 से 15 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई के साथ फिल्म ने 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

क्या बनाता है 'सैयारा' को खास?  

सैयारा की कहानी एक संगीतकार कृष कपूर (अहान पांडे) और एक लेखिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो प्यार, दिल टूटने और उबरने की भावनाओं को बखूबी दर्शाती है. मोहित सूरी का डायरेक्शन, यशराज फिल्म्स का प्रोडक्शन और फिल्म का म्यूजिक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म का टाइटल ट्रैक Spotify के टॉप 50 ग्लोबल चार्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गया है. सोशल मीडिया पर दर्शकों के इमोशनल वीडियो और डांस रील्स वायरल हो रहे हैं, जो फिल्म की भावनात्मक गहराई को दर्शाते हैं.