AQI

Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' के सामने सलमान खान भी फेल, 'सिकंदर' को मात देकर बना डाला धांसू रिकॉर्ड

फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन ही सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ दिया और 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अब वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की कगार पर है.

social media
Antima Pal

Saiyaara Worldwide Collection: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन ही सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ दिया और 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अब वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की कगार पर है. इसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बड़े सितारों वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.

'सैयारा' ने दी सलमान खान की 'सिकंदर' को मात

'सैयारा' ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की. दूसरे दिन यह 26 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही. वीकेंड के बाद भी फिल्म की रफ्तार नहीं थमी. सोमवार को 24 करोड़ और मंगलवार को 25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह 5 दिनों में 132.25 करोड़ रुपये (भारत नेट) कमा चुकी है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 188 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें विदेशों से 30.5 करोड़ रुपये शामिल हैं. छठे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 4.87 करोड़ रुपये और कमाए, जिससे यह जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

इस फिल्म ने सलमान खान की 'सिकंदर' (129.95 करोड़ रुपये, भारत नेट) और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' (134.93 करोड़ रुपये, भारत नेट) को पीछे छोड़ दिया. अब यह आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और अजय देवगन की 'रेड 2' को टक्कर देने की ओर बढ़ रही है. मोहित सूरी की सिग्नेचर स्टाइल, म्यूजिक और इमोशनल कहानी ने युवाओं को सिनेमाघरों तक खींचा है. फिल्म का टाइटल ट्रैक, जिसे फहीम अब्दुल्लाह ने गाया, स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 में शामिल हो चुका है.

50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रच रही इतिहास

'सैयारा' की खास बात यह है कि यह 50 करोड़ के बजट में बनी और बिना बड़े सितारों के इतिहास रच रही है. यशराज फिल्म्स ने टिकट की कीमतें कम रखने की रणनीति अपनाई, जिससे युवा दर्शकों की भीड़ बढ़ी. आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों ने भी इसकी तारीफ की. यह फिल्म साबित करती है कि अच्छी कहानी और जज्बात स्टार पावर से भी ज्यादा ताकतवर हो सकते हैं.