रामायण के लिए शाकाहारी बनीं साईं पल्लवी? वायरल खबरों पर खौला एक्ट्रेस का खून, ट्वीट शेयर कर दी धमकी
Sai Pallavi: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने उन खबरों को खारिज कर दिया है और आगे किसी भी तरह की अफवाहों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा की अगर वह दोबारा से इस तरह की चीजें देखती हैं तो वह कानूनी एक्शन लेंगी.
Sai Pallavi: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के साथ सीता का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए मांसाहारी खाना छोड़ दिया है. हालांकि, अब उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया है और आगे किसी भी तरह की अफवाहों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
साई पल्लवी शाकाहारी बन गईं?
बुधवार को, साई पल्लवी ने एक्स पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब भी मैं बेबुनियाद अफवाहें/ मनगढ़ंत झूठ/ गलत बयानों को बिना किसी उद्देश्य के या बिना किसी उद्देश्य के फैलाते हुए देखती हूं तो मैं चुप रहना ही पसंद करती हूं, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इन चीजों पर रिएक्ट करुं, क्योंकि यह लगातार हो रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा है; खास तौर पर मेरी फिल्मों की रिलीज़/ घोषणाओं/ मेरे करियर के यादगार पलों के समय! अगली बार जब मैं किसी पेज या मीडिया/ व्यक्ति को समाचार या गपशप के नाम पर कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी, तो आप मुझसे कानूनी तौर पर सुनेंगे! बस!'
हमेशा से शाकाहारी रही हैं साई पल्लवी
यह तब आया है जब एक तमिल दैनिक ने बताया कि एक्ट्रेस ने मांसाहारी खाना छोड़ दिया है, क्योंकि वह सीता का रोल निभा रही हैं. इसने आगे दावा किया कि वह अपनी यात्राओं के दौरान अपने रसोइयों की टीम के साथ यात्रा करती हैं, जो उनके लिए केवल शाकाहारी भोजन बनाते हैं.
बता दें की साई पल्लवी हमेशा से ही शाकाहारी रही हैं. एक्ट्रेस ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि, 'अगर आप भोजन लेते हैं, तो मैं हमेशा के लिए शाकाहारी हूं. मैं नहीं देख सकता कि कब कोई जीवन मर जाता है. मैं किसी दूसरे व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचा सकती और यह नहीं सोच सकता कि यह ठीक है, वे इसके लायक हैं.'
साई पल्लवी का वर्कफ्रंट
साई पल्लवी को आखिरी बार तमिल जीवनी पर आधारित एक्शन फिल्म अमरन में देखा गया था. यह शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखित किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज पर बेस्ड है, जिसमें मुकुंद पर आधारित एक खंड शामिल है. अब वह नितेश तिवारी की रामायण से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. फिल्म में रणबीर कपूर, रवि दुबे, सनी देओल और कन्नड़ सुपरस्टार यश भी हैं और इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा, जिसका पहला भाग 2026 में रिलीज होगा.
और पढ़ें
- 2025 में फिटनेस के लिए अपनाएं ये 7 मंत्र, बीमारियों से मिलेगा छुटकारा और लंबी होगी उम्र
- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह पेसर से बने स्पिनर, वीडियो देखकर हर कोई हैरान, मिस्ट्री के पीछे छिपा है कोई प्लान?
- Sharad Pawar Birthday: पीएम बनते-बनते रह गए थे शरद पवार, जानें क्यों कहा जाता है राजनीति का सबसे बड़ा चाणक्य?