Rise And Fall: चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का रियलिटी शो में हंगामा, आहाना कुमरा से हुई झड़प, बोलीं- 'टैलेंट ही मेरी ताकत है'
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा, जो क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ हैं, ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं. शो के ताजा एपिसोड में उनकी अभिनेत्री आहाना कुमरा से तीखी बहस हुई. इस दौरान धनश्री ने साफ कहा कि इंडस्ट्री में कामयाबी के लिए अनुभव से ज्यादा टैलेंट मायने रखता है.
Rise And Fall Dhanashree Verma: रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा, जो क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ हैं, ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं. शो के ताजा एपिसोड में उनकी अभिनेत्री आहाना कुमरा से तीखी बहस हुई. इस दौरान धनश्री ने साफ कहा कि इंडस्ट्री में कामयाबी के लिए अनुभव से ज्यादा टैलेंट मायने रखता है. उन्होंने अपने दिल की बात बेबाकी से रखी और कहा कि वह अपनी प्रतिभा के दम पर काम हासिल कर रही हैं, न कि किसी कनेक्शन या विवाद की वजह से.
धनश्री ने भावुक होते हुए कहा, "मैं यहां खड़ी हूं, भले ही पूरी दुनिया मेरे खिलाफ हो. लेकिन मुझे आज काम मिल रहा है, क्योंकि मेरे पास टैलेंट है. मुझे फिल्मों के लिए एक के बाद एक ऑफर आ रहे हैं. ये ऑफर इसलिए नहीं हैं कि मेरे साथ क्या हुआ, बल्कि इसलिए कि मैं अपने काम में माहिर हूं. अगर मैं अपने लिए नहीं बोलूंगी, तो ये अनुभव से नहीं, बल्कि मेरे इरादों से जुड़ा है.'
चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का रियलिटी शो में हंगामा
धनश्री ने ये भी कहा कि वह इंडस्ट्री को प्यार करती हैं, क्योंकि यहां लोग उनके टैलेंट को पहचानते हैं और उन्हें मौके दे रहे हैं. उनकी ये बातें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. कुछ लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह बहस शो में ड्रामा बढ़ाने का हिस्सा हो सकती है.
'राइज एंड फॉल' एक ऐसा मंच है, जहां कंटेस्टेंट्स को अपनी प्रतिभा और रणनीति के दम पर आगे बढ़ना होता है. धनश्री जो एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं, इस शो में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. उनकी आहाना कुमरा के साथ तीखी नोकझोंक ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि धनश्री इस शो में कितनी आगे जाती हैं और क्या वह अपनी बात को और मजबूती से साबित कर पाती हैं. शो के अगले एपिसोड में और ड्रामे की उम्मीद है, क्योंकि धनश्री और आहाना के बीच का तनाव अभी थमा नहीं है. दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस विवाद का अगला मोड़ क्या होगा.
और पढ़ें
- 47 की उम्र में भी कयामत ढाती हैं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, देखें तस्वीरें
- The Bengal Files: पश्चिम बंगाल में 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज के लिए IMPPA ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?
- माथे पर खून, सेना की वर्दी पहने फुल एक्शन मोड़ में सलमान खान, 'बैटल ऑफ गलवान' के सेट से भाईजान का फर्स्ट लुक आउट