Raza Murad Death Hoax: मौत की अफवाह ने उड़ाई रजा मुराद की नींद! परेशान एक्टर ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, बोले-'मैं जिंदा हूं!'
Raza Murad Death Hoax: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जब सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबर फैल गई है. एक्टर ने कहा कि उन्हें बार-बार बताना पड़ा कि वे जिंदा हैं और दोषी को सजा मिलनी चाहिए.
Raza Murad Death Hoax: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने हाल ही में पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी मौत की गलत खबर फैलाई गई हैं. इस झूठे पोस्ट में उनके जन्मदिन और मृत्यु की नकली तारीख का भी उल्लेख था, जिससे एक्टर को मानसिक और भावनात्मक चोट पहुंची है.
एएनआई से बातचीत में रजा मुराद ने कहा, 'कुछ लोग हैं जो, मुझे समझ नहीं आ रहा कि किन कारणों से, मेरे अस्तित्व से परेशान हैं. एक्टर ने कहा कि कोई बार-बार उनकी मौत के बारे में पोस्ट कर रहा है और उनके परिवार को संवेदना भी दे रहा हैं. उन्होंने लिखा कि मैंने कई सालों तक काम किया, लेकिन अब मुझे याद करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने उस पोस्ट में मेरे जन्मदिन और मौत की एक नकली तारीख का भी जिक्र किया जा रहा है. यह बहुत गंभीर मामला है.'
मौत की अफवाहों से परेशान हुए रजा मुराद
रजा मुराद ने आगे कहा कि इस झूठी खबर ने उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है. उन्हें बार-बार दोस्तों, सहकर्मियों और फैंस को यह विश्वास दिलाना पड़ा कि वह जिंदा हैं. उन्होंने बताया, 'लोगों को यह बताते-बताते मेरा गला, जीभ और होंठ सूख गए हैं कि मैं जिंदा हूं. यह झूठी खबर हर जगह फैल गई है. हर कोई उन्हें फोन और मैसेज कर रहा हैं. लोग मुझे इस पोस्ट की कॉपी भी भेज रहे हैं.'
दोषी व्यक्ति की मानसिकता की निंदा
मुराद ने इस अफवाह को 'आहत करने वाला' और 'शर्मनाक' बताते हुए कहा, 'जिसने भी ऐसा किया है, उसकी मानसिकता बहुत खराब रही होगी. वह बहुत ही तुच्छ व्यक्ति है, जिसने अपने जीवन में कभी कुछ हासिल नहीं किया है, इसलिए उसे ऐसी घटिया हरकतें करने में मज़ा आता है.'
एक्टर ने पुलिस से अपेक्षा जताई कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा, 'यह अब बंद होना चाहिए. मशहूर हस्तियों को जीवित रहते हुए ही मृत घोषित करना गलत है और जो भी ऐसा करता है उसे सजा मिलनी चाहिए.'
और पढ़ें
- TikTok Banned: भारत में टिकटॉक पर बैन जारी, सरकार ने तोड़ी चुप्पी, कहा-नहीं जारी हुआ ऐसा कोई आदेश
- Gauhar Khan Birthday: कभी रैंप पर फटी ड्रेस, तो कभी सरेआम पड़ा थप्पड़! जन्मदिन पर याद करें गौहर खान की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी
- US Ambassador In India: ट्रंप ने अपने भरोसेमंद सर्जियो गोर को बनाया भारत में अमेरिका का नया राजदूत, जानें उन्हें चुनने की क्या है वजह