Rashmika Mandanna Flaunt Ring: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की कंफर्म हुई सगाई, एक्ट्रेस ने खुद इस अंदाज में दिखाई इंगेजमेंट रिंग

साउथ सिनेमा की क्रश रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी लंबे समय से फैंस के दिलों पर राज कर रही है. आखिरकार इनकी लव स्टोरी ने एक नया मोड़ ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने पिछले हफ्ते हैदराबाद में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली. विजय की टीम ने इसकी पुष्टि की, लेकिन कपल ने सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक पोस्ट नहीं शेयर की.

social media
Antima Pal

Rashmika Mandanna Flaunt Ring: साउथ सिनेमा की क्रश रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी लंबे समय से फैंस के दिलों पर राज कर रही है. आखिरकार इनकी लव स्टोरी ने एक नया मोड़ ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने पिछले हफ्ते हैदराबाद में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली. विजय की टीम ने इसकी पुष्टि की, लेकिन कपल ने सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक पोस्ट नहीं शेयर की. अब रश्मिका ने एक क्यूट वीडियो से फैंस को सरप्राइज दे दिया, जिसमें उन्होंने अपनी चमकती इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की. यह देखते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई- 'फाइनली कन्फर्म!' और 'कपल गोल्स!'

वीडियो में रश्मिका फर्श पर बैठी हैं, उनके पेट डॉग ऑरा उनके पास खेल रहा है. हाथ में फोन थामे वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'थामा' का सॉन्ग 'रहे ना रहें हम' सुन रही हैं. कैमरा जूम इन होता है तो उनकी उंगली पर सिम्पल लेकिन एलिगेंट डायमंड रिंग चमक रही है. रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, 'सिम्पल मोमेंट्स...' यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई, लाखों लाइक्स और शेयर्स बटोर ली. फैंस लिख रहे हैं, 'रिंग देखकर दिल खुश हो गया!', 'विजय भाई ने कमाल कर दिया!'. एक फैन ने तो लिखा, 'अब शादी कब? फरवरी का इंतजार!'.

दरअसल रश्मिका और विजय की अफेयर की अफवाहें 2018 से चल रही हैं, जब वे 'गीता गोविंडम' में साथ नजर आए. फिल्म की सेट पर हुई नजदीकी रियल लाइफ में बदल गई. 2019 में 'डियर कॉमरेड' ने उनकी केमिस्ट्री को और मजबूत किया. दोनों ने हमेशा रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा, लेकिन इंटरव्यूज में हल्के-फुल्के हिंट्स देते रहे. रश्मिका ने एक बार कहा था, 'मेरा पार्टनर वो होना चाहिए जो दयालु हो और साथ में हंसे.' विजय ने भी कहा 'मैं सिंगल नहीं हूं, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखूंगा.' सगाई की खबरों के बाद रिपोर्ट्स आईं कि शादी फरवरी 2026 में होगी. फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स वाली छोटी सेरेमनी में सब कुछ परफेक्ट रहा. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं. सोशल मीडिया पर #RashmikaVijayEngaged ट्रेंड कर रहा है.

जल्द 'थामा' में आयुष्मान खुराना के साथ दिखेंगी रश्मिका

एक यूजर ने लिखा, 'सीन ऑनस्क्रीन से रियल लाइफ तक- ड्रीम कम ट्रू!'. यह जोड़ी न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड फैंस को भी पसंद है. रश्मिका की 'एनिमल' और 'पुष्पा' जैसी फिल्में उन्हें नेशनल क्रश बनाती हैं, वहीं विजय का 'अरजुन रेड्डी' स्टाइल यूनिक है. काम की बात करें तो रश्मिका जल्द 'थामा' में आयुष्मान खुराना के साथ दिखेंगी, जो 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी हैं. विजय की 'किंगडम' हाल ही में रिलीज हुई और दोनों की अगली फिल्म 'वीडी14' में फिर साथ आने की खबरें हैं.