रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर की 'डॉन 3' छोड़ी? 'धुरंधर' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच आया बड़ा अपडेट

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता का मजा ले रहे हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता का मजा ले रहे हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. विश्व स्तर पर यह फिल्म 845 करोड़ के करीब पहुंच गई है और जल्द ही 900 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली है. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई शानदार रही, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी हिट बन गई है. 

इसी सफलता के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' से किनारा कर लिया है. यह फिल्म दो साल पहले 2023 में अनाउंस हुई थी, जब रणवीर को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद नया 'डॉन' बनाने का ऐलान किया गया था. उस समय इस कास्टिंग पर काफी विवाद हुआ था और फैंस ने रणवीर की तुलना पूर्व डॉन से की थी.

रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर की 'डॉन 3' छोड़ी?

पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि 'धुरंधर' की सफलता के बाद रणवीर अपनी इमेज को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं. फिल्म में वह एक गैंगस्टर जैसे रोल में नजर आए हैं, इसलिए वह लगातार ऐसी भूमिकाएं नहीं करना चाहते. सूत्रों का कहना है कि रणवीर अब संजय लीला भंसाली, अटली या लोकेश कनगराज जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं और विविधता लाना चाहते हैं.


अब रणवीर अपनी अगली फिल्म 'प्रलय' को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. यह जॉम्बी थ्रिलर फिल्म है, जिसे जय मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं. यह एक इमोशनल स्टोरी है, जिसमें एक आदमी अपनी फैमिली को बचाने के लिए जॉम्बी दुनिया में संघर्ष करता है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रणवीर ने 'डॉन 3' को प्राथमिकता देने की बजाय 'प्रलय' की शूटिंग जल्द शुरू करने को कहा है. हालांकि अभी तक रणवीर सिंह या फिल्ममेकर्स की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

'डॉन 3' में कृति सेनन लीड एक्ट्रेस हैं और फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होने वाली थी. अगर रणवीर बाहर हो जाते हैं, तो मेकर्स नए एक्टर की तलाश शुरू कर सकते हैं. रणवीर की यह सफलता उनके करियर के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट है. 'धुरंधर' ने उन्हें फिर से टॉप पर पहुंचा दिया है और फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.