'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 56वें दिन भी रचा इतिहास, 1000 करोड़ कमाकर अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म की कहानी जासूसी, एक्शन और ड्रामा से भरी है, जिसने दर्शकों को थिएटर्स में बांधे रखा. रिलीज के बाद से ही यह लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. आठवें हफ्ते में भी अच्छी कमाई जारी है, भले ही नई फिल्में जैसे 'बॉर्डर 2' रिलीज हो गई हो.

x
Antima Pal

मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने भारत में ग्रॉस कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेडिंग साइट सैकनिल्क के अनुसार फिल्म अब इस मुकाम पर पहुंच गई है, जहां पहले सिर्फ तीन फिल्में ही पहुंची थीं- बाहुबली 2: द कंक्लूजन (1417 करोड़), केजीएफ: चैप्टर 2 (1001 करोड़) और पुष्पा 2: द रूल (1471.1 करोड़)

'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 56वें दिन भी रचा इतिहास

'धुरंधर' की खास बात यह है कि यह पहली हिंदी फिल्म है जिसने सिर्फ एक भाषा (हिंदी) में भारत में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. पहले वाली फिल्में मल्टी-लैंग्वेज डब वर्जन के दम पर इस लेवल तक पहुंची थीं, लेकिन 'धुरंधर' ने शुद्ध हिंदी वर्जन से ही यह कमाल किया है. यह उपलब्धि इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाती है. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1300 करोड़ के पार

फिल्म के 56वें दिन तक भारत में नेट कलेक्शन 835.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है. भारत ग्रॉस अब 1002 करोड़ से ज्यादा है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1300 करोड़ के पार जा चुका है. ओवरसीज में भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है, जहां लगभग 298 करोड़ की कमाई हुई है.

फिल्म की कहानी जासूसी, एक्शन और ड्रामा से भरी

आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म की कहानी जासूसी, एक्शन और ड्रामा से भरी है, जिसने दर्शकों को थिएटर्स में बांधे रखा. रिलीज के बाद से ही यह लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. आठवें हफ्ते में भी अच्छी कमाई जारी है, भले ही नई फिल्में जैसे 'बॉर्डर 2' रिलीज हो गई हो.

रणवीर सिंह के लिए यह करियर की सबसे बड़ी हिट

फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ बताया जा रहा है और इसने कई गुना ज्यादा कमाई करके प्रोड्यूसर्स को मोटा मुनाफा दिया है. रणवीर सिंह के लिए यह करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. अब फैंस का इंतजार 'धुरंधर' के दूसरे पार्ट का है. सीक्वल 'धुरंधर: द रिवेंज' सिर्फ तीन महीने बाद 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए दूसरा पार्ट भी बड़े स्केल पर बन रहा है और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

30 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी 'धुरंधर'

इसके अलावा फिल्म जल्द ही OTT पर भी आएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जनवरी 2026 से यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. थिएटर में इतनी सफलता के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी यह धमाल मचाने वाली है. 'धुरंधर' ने साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी, मजबूत परफॉर्मेंस और स्मार्ट मार्केटिंग से बॉलीवुड फिर से बड़े रिकॉर्ड बना सकता है. रणवीर सिंह अब बॉक्स ऑफिस के किंग बन चुके हैं.