रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का 37वें दिन भी जलवा बरकरार, 'स्त्री 2' को मात देने के लिए रह गई इतनी दूर
'धुरंधर' ने छठे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ ढीली करने का कोई संकेत नहीं दिखाया है. छठे शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
मुंबई: रिलीज के 37वें दिन भी 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताकत दिखा रही है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई एक्शन थ्रिलर ने छठे हफ्ते में भी दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींचा. छठे शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 3.25-3.50 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जो पिछले दिन से करीब 10-17% कम है, लेकिन इतने लंबे रन के लिए यह शानदार होल्ड माना जा रहा है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का 37वें दिन भी जलवा बरकरार
प्रभास की नई रिलीज 'द राजा साब' (9 जनवरी 2026) के आने से स्क्रीन्स और शोज में कमी आई, फिर भी 'धुरंधर' ने मजबूती दिखाई. सैकनिल्क के अनुसार दिन 37 (शनिवार) की दोपहर तक फिल्म ने करीब 1.8 करोड़ नेट कमाए, जिससे कुल इंडिया नेट कलेक्शन 793.75-794 करोड़ के आसपास पहुंच गया. शाम तक यह 800 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.
'स्त्री 2' को मात देने के लिए रह गई इतनी दूर
फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी शनिवार को 15.30% रही, जो लंबे समय से चल रही फिल्म के लिए बहुत अच्छा है. वीकेंड पर अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. अब तक फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1200 करोड़ से ज्यादा हो चुका है और यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. छठे हफ्ते के रिकॉर्ड की बात करें तो 'धुरंधर' दूसरे नंबर पर है. 'स्त्री 2' ने अपने छठे हफ्ते में 4.50 करोड़ (नेशनल सिनेमा डे की छूट के कारण) कमाए थे, लेकिन कुल मिलाकर 'स्त्री 2' का छठा हफ्ता 17 करोड़ के आसपास रहा.
इस हफ्ते 20-25 करोड़ या उससे ज्यादा कमा सकती 'धुरंधर'
'धुरंधर' इस हफ्ते 20-25 करोड़ या उससे ज्यादा कमा सकती है, जो 'स्त्री 2' के रिकॉर्ड को पीटने के लिए काफी है. फिल्म की सफलता का राज है रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे स्टार कास्ट और मजबूत स्क्रिप्ट. दर्शकों ने इसे दोहराकर देखा, जिससे यह पोस्ट-पैंडेमिक दौर की सबसे मजबूत फिल्म बनी. अगले दिनों में अगर अच्छे होल्ड रहे तो 'धुरंधर' 800 करोड़ नेट इंडिया आसानी से पार कर लेगी. क्या यह 'स्त्री 2' के छठे हफ्ते के रिकॉर्ड को तोड़ेगी? यह देखना दिलचस्प होगा. फैंस अभी भी थिएटर्स में 'धुरंधर' का जादू एंजॉय कर रहे हैं.