रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' की तेलुगु रिलीज डेट कंफर्म, फैंस की एक्साइटमेंट हुई डबल!

'धुरंधर 2' का तेलुगु वर्जन भी जल्द ही आने वाला है. धुरंधर हिंदी के साथ-साथ तेलुगु राज्यों में भी खूब पसंद की जा रही है. हैदराबाद, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में युवा दर्शक इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं. फिल्म में रणवीर सिंह का दमदार रोल, अक्षय खन्ना की इंटेंस एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस ने सबको प्रभावित किया है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है. यह स्पाई एक्शन थ्रिलर दर्शकों के दिलों पर छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसके सीक्वल 'धुरंधर 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. खासकर साउथ इंडिया के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 

'धुरंधर 2' का तेलुगु वर्जन भी जल्द ही आने वाला है. धुरंधर हिंदी के साथ-साथ तेलुगु राज्यों में भी खूब पसंद की जा रही है. हैदराबाद, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में युवा दर्शक इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं. फिल्म में रणवीर सिंह का दमदार रोल, अक्षय खन्ना की इंटेंस एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस ने सबको प्रभावित किया है. अब इसी सफलता के चलते मेकर्स ने 'धुरंधर 2' को तेलुगु में अलग से डब करके रिलीज करने का फैसला किया है.

'धुरंधर 2' की तेलुगु रिलीज डेट कंफर्म

रिपोर्ट्स के अनुसार 'धुरंधर 2' का तेलुगु वर्जन 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा. यह तारीख हिंदी वर्जन के साथ ही रखी गई है, ताकि सभी भाषाओं के दर्शक एक साथ फिल्म का मजा ले सकें. पहले प्लान था कि सीक्वल को दिसंबर में तेलुगु में लाया जाए, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स के फीडबैक के बाद यह आइडिया बदल दिया गया.

'धुरंधर' के पहले पार्ट ने तेलुगु स्टेट्स में भी किया शानदार बिजनेस

वजह यह है कि तेलुगु दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा, खासकर शहरों में, ओरिजिनल हिंदी वर्जन देखना पसंद करता है. वे डबिंग से क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं चाहते. इसलिए मेकर्स ने सोचा कि बेहतर होगा सीक्वल को सभी वर्जन्स में एक साथ लाया जाए. धुरंधर के पहले पार्ट ने तेलुगु स्टेट्स में भी शानदार बिजनेस किया है. फिल्म ने वहां 20-30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और छुट्टियों के सीजन में और बढ़ने की उम्मीद है. इसी जोश को देखते हुए प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि धुरंधर 2 साउथ में और बड़ा धमाका करे. 

निर्देशक आदित्य धर की यह दो पार्ट वाली स्टोरी पहले से ही प्लान की गई थी और पोस्ट-क्रेडिट सीन में ही पार्ट 2 की अनाउंसमेंट हो चुकी है. फिल्म में रणवीर सिंह एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं, जो पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड में घुसकर बड़े मिशन को अंजाम देते हैं. सीक्वल में कहानी और इंटेंस होने वाली है, जहां बड़े राज खुलेंगे और एक्शन लेवल हाई होगा. 

कास्ट में अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स फिर नजर आएंगे. फैंस के लिए मार्च 2026 तक का इंतजार थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन यह वेट वर्थ होगा. धुरंधर ने बॉलीवुड को नई उम्मीद दी है और अब इसका सीक्वल पूरे भारत में धमाल मचाने वाला है. तेलुगु दर्शकों के लिए यह डब्ड वर्जन एक बड़ा तोहफा होगा.