10 साल की बेटी से 'मर्दानी' को लगता है डर, रानी मुखर्जी ने किया वजह का खुलासा

रानी मुखर्जी ने बेटी आदिरा चोपड़ा को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया. एक इंटरव्यू में उन्होंने मां-बेटी के खास रिश्ते, जनरेशन अल्फा की सोच और अपनी फिल्मों को लेकर आदिरा की भावनाओं पर खुलकर बात की.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी हमेशा अपने बेबाक विचारों और सशक्त अभिनय के लिए जानी जाती हैं. पर्दे पर सख्त पुलिस अफसर बनकर दर्शकों को प्रभावित करने वाली रानी असल जिंदगी में एक बेहद संवेदनशील और प्यार करने वाली मां हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा को लेकर दिल से जुड़ी बातें साझा कीं. रानी ने बताया कि आदिरा न सिर्फ उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं, बल्कि उनके जीवन में भावनात्मक संतुलन भी लेकर आई हैं.

रानी मुखर्जी ने बातचीत के दौरान बताया कि पिता राम मुखर्जी के निधन के बाद उन्हें उनके फीडबैक की बहुत कमी महसूस होती थी. उस खालीपन को काफी हद तक बेटी आदिरा ने भर दिया. रानी के मुताबिक आदिरा अब वही जगह ले चुकी हैं, जहां पहले उनके पिता थे. आदिरा को मां पर गर्व है और वह हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाती हैं.

फिल्मों से जुड़ा भावनात्मक रिश्ता

रानी ने कहा कि आदिरा उनकी सभी फिल्में नहीं देख पातीं. वजह यह है कि वह मां से बहुत ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं. जब रानी को स्क्रीन पर रोते या दुखी होते देखती हैं तो वह भी उदास हो जाती हैं. इसलिए आदिरा को वही फिल्में पसंद हैं, जिनमें रानी खुश या डांस करती नजर आती हैं.

ये फिल्में हैं आदिरा की पसंद

रानी मुखर्जी ने बताया कि आदिरा को उनकी फिल्में हिचकी, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और बंटी और बबली पसंद हैं. हालांकि कुछ कुछ होता है देखना उसके लिए मुश्किल था क्योंकि फिल्म के शुरुआती हिस्से में ही रानी का किरदार खत्म हो जाता है. मां को स्क्रीन पर खोते देखना आदिरा के लिए भावनात्मक रूप से आसान नहीं है.

मेकअप पर बेटी की साफ राय

रानी ने हंसते हुए बताया कि आदिरा को उनका मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं है. जब वह मेकअप करती हैं तो बेटी कहती है कि आप मेरी मम्मा जैसी नहीं लग रही हैं. वहीं जब रानी बिना मेकअप के आती हैं तो आदिरा तुरंत कहती है कि अब आप मेरी मम्मा लग रही हैं. यह मासूमियत रानी को बेहद सुकून देती है.

जनरेशन अल्फा की निडर सोच

रानी के अनुसार आदिरा आज की जनरेशन अल्फा की बच्ची हैं. वह निडर हैं और अपनी बात खुलकर कहती हैं. रानी मानती हैं कि हर पीढ़ी के साथ सोच बदलती है. उन्होंने मजाक में कहा कि वह बेटी से डरती भी हैं. नेशनल अवॉर्ड के वक्त आदिरा की खुशी रानी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि थी. इसी बीच रानी की फिल्म मर्दानी 3, 30 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.