4 मिनट 24 सेकंड के इन गानें में हीरोइन ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, 14 साल बाद भी नहीं उतरा क्रेज
हिंदी सिनेमा के रोमांटिक गानों की लिस्ट में एक ऐसा गाना भी है जिसने रिलीज के साथ ही सनसनी मचा दी थी. 14 साल पहले आया यह बोल्ड और रोमांटिक गाना आज भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड करता रहता है.
मुंबई: हिंदी फिल्मों में रोमांटिक गाने हमेशा से दर्शकों के दिल के करीब रहे हैं. ऐसे गाने सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं होते बल्कि लोगों की निजी यादों से भी जुड़ जाते हैं. पहला प्यार, अधूरी मोहब्बत या बेबाक चाहत हर एहसास इन गानों में झलकता है. डिजिटल दौर में पुराने गाने भी नई पीढ़ी तक पहुंच रहे हैं और रील्स व शॉर्ट वीडियो के जरिए फिर से ट्रेंड करने लगते हैं.
करीब 14 साल पहले रिलीज हुआ एक गाना आज भी लोगों के बीच उतना ही पॉपुलर है. इस गाने ने अपने समय में इसलिए सुर्खियां बटोरी थीं क्योंकि यह रोमांटिक होने के साथ साथ काफी बोल्ड भी था. मराठी लोक रंग और मॉडर्न म्यूजिक के मेल ने इसे बाकी गानों से अलग पहचान दिलाई. गाने की धुन, एनर्जी और वीडियो ने इसे रिलीज होते ही चर्चा में ला दिया था.
रानी मुखर्जी का सबसे बोल्ड अवतार
यह गाना रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था. माना जाता है कि यह उनके करियर का पहला और आखिरी ऐसा गाना था जिसमें उन्होंने खुलकर बोल्ड अंदाज दिखाया. गाने में रानी मुखर्जी का बेली डांस उस वक्त दर्शकों के लिए बिल्कुल नया अनुभव था. उनकी अदाएं और एक्सप्रेशन ने इस गाने को यादगार बना दिया.
इस गाने में रानी मुखर्जी के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए थे. दोनों की रोमांटिक और बोल्ड केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. यही वजह रही कि फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन यह गाना लोगों के दिलों में बस गया.
अइय्या फिल्म का हिस्सा था यह गाना
यह रोमांटिक बोल्ड सॉन्ग फिल्म अइय्या का हिस्सा था. फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. गाने का नाम 'आगा बाई' था, जो आज भी डांस प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा माना जाता है. यह गाना आज भी यूट्यूब पर बार बार देखा जाता है और नई पीढ़ी के बीच भी लोकप्रिय बना हुआ है.
इस गाने को शाल्मली खोलगड़े और मोनाली ठाकुर ने अपनी आवाज दी थी. म्यूजिक अमित त्रिवेदी नेकंपोज किया था और बोल लिखे थे अमिताभ भट्टाचार्य ने. म्यूजिक और बोलों का अनोखा मेल इस गाने को बार बार सुनने लायक बनाता है.
फिल्म फ्लॉप लेकिन गाना सुपरहिट
अगर फिल्म अइय्या की बात करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. करीब 16 से 19 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 9 से 10 करोड़ की कमाई कर पाई. हालांकि फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन इसके गानों ने अलग पहचान बना ली. खासतौर पर आगा बाई ने समय के साथ अपनी लोकप्रियता और बढ़ा ली.
आज भी यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है. अलग अलग ऑफिशियल वीडियो मिलाकर इस गाने को करीब 9.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि 14 साल बाद भी इस गाने का जादू कम नहीं हुआ है.
और पढ़ें
- रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देखने के बाद क्यों रोने लगे थे सारा अर्जुन के मम्मी-पापा? एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा
- Mardaani 3 X Review: ‘मर्दानी 3’ में दर्शकों को कैसी लगी रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस? थिएटर में देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू
- खूब पैसों में ऐश करती हैं रानी मुखर्जी, पति के पास हैं 'कुबेर का खजाना'! 'मर्दानी' की नेटवर्थ सुन रह जाएंगे हक्के-बक्के