रणबीर कपूर की वजह से विवादों में फंसी आर्यन खान की 'Ba**ds of Bollywood', जानें NHRC ने क्यों भेजा नोटिस

आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू 'द ब***ड्स ऑफ बॉलीवुड' ने रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हुई इस सीरीज में बॉलीवुड के दिग्गजों के 21 कैमियो ने फैंस को दीवाना बना दिया. लेकिन अब एक छोटा सा सीन ही विवादों का केंद्र बन गया है. इसमें रणबीर कपूर को वैप इस्तेमाल करते दिखाया गया है, जिस पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

social media
Antima Pal

Ranbir Kapoor Vaping Scene: आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू 'द ब***ड्स ऑफ बॉलीवुड' ने रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हुई इस सीरीज में बॉलीवुड के दिग्गजों के 21 कैमियो ने फैंस को दीवाना बना दिया. लेकिन अब एक छोटा सा सीन ही विवादों का केंद्र बन गया है. इसमें रणबीर कपूर को वैप (ई-सिगरेट) इस्तेमाल करते दिखाया गया है, जिस पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कमीशन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मुंबई पुलिस को नोटिस जारी कर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है. शिकायतकर्ता विनय जोशी ने आरोप लगाया कि सीरीज के सातवें एपिसोड में रणबीर कपूर बिना किसी स्वास्थ्य चेतावनी या डिस्क्लेमर के ई-सिगरेट पीते नजर आते हैं. उनका कहना है कि यह सीन युवाओं को गुमराह कर सकता है और 2019 के ई-सिगरेट निषेध कानून का उल्लंघन करता है. एनएचआरसी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से रणबीर, प्रोड्यूसर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा है. साथ ही ई-सिगरेट के निर्माताओं और आयातकों की जांच भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

फैंस तो इसे पसंद कर रहे हैं, लेकिन विवाद ने रणबीर की छवि पर सवाल उठा दिए. वे रामायण में राम का रोल निभाने की तैयारी कर रहे हैं, जहां उन्होंने शराब, स्मोकिंग छोड़ दी है. लेकिन यह सीन उनके 'क्लीनअप' वाले दावों पर भरोसा डगमगा रहा है. रणबीर पहले चेन स्मोकर रह चुके हैं, इसलिए सीन को लेकर बहस तेज हो गई. एनएचआरसी का मानना है कि बिना चेतावनी के ऐसा कंटेंट युवाओं को गलत संदेश देता है. आर्यन खान की यह सीरीज बॉलीवुड की चमक-दमक, कड़वाहट और कॉम्पिटिशन को बखूबी दिखाती है.