Ramayana Starcast Fees: यूं ही नहीं राम और सीता बने रणबीर कपूर और साई पल्लवी! 'रामायण' के लिए मेकर्स की कर दी जेब खाली
'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई 2025 को रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश जैसे सितारों से सजी यह फिल्म न केवल अपनी भव्यता के लिए सुर्खियां बटोर रही है, बल्कि इसके स्टारकास्ट की फीस भी लोगों का ध्यान खींच रही है. इस दो भागों वाली फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी सीता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि यश रावण के किरदार में नजर आएंगे.

Ramayana Starcast Fees: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई 2025 को रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश जैसे सितारों से सजी यह फिल्म न केवल अपनी भव्यता के लिए सुर्खियां बटोर रही है, बल्कि इसके स्टारकास्ट की फीस भी लोगों का ध्यान खींच रही है. इस दो भागों वाली फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी सीता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि यश रावण के किरदार में नजर आएंगे.
यूं ही नहीं राम और सीता बने रणबीर कपूर और साई पल्लवी!
खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर को 'रामायण' के प्रत्येक भाग के लिए 75 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, यानी दोनों भागों के लिए उनकी कुल कमाई 150 करोड़ रुपये होगी. यह उनकी पिछली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की फीस (25 करोड़ रुपये) से 150% ज्यादा है. दूसरी ओर साई पल्लवी ने भी अपनी फीस में जबरदस्त उछाल लिया है. जहां वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में प्रति फिल्म 2.5 से 3 करोड़ रुपये लेती थीं, वहीं 'रामायण' के लिए उन्हें प्रति भाग 6 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, यानी कुल 12 करोड़ रुपये। यह उनकी सामान्य फीस से 200% ज्यादा है.
इसके अलावा, यश, जो रावण की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म के सह-निर्माता भी हैं, प्रत्येक भाग के लिए 50 करोड़ रुपये ले रहे हैं. फिल्म का बजट भी 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है. सनी देओल (हनुमान), लारा दत्ता (कैकेयी) और रवि दुबे (लक्ष्मण) जैसे सितारे भी इस भव्य प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
पहला भाग दीवाली 2026 और दूसरा दीवाली 2027 में होगा रिलीज
'रामायण' का पहला भाग दीवाली 2026 और दूसरा भाग दीवाली 2027 में रिलीज होगा. नितेश तिवारी की यह फिल्म भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं को वैश्विक मंच पर ले जाने का वादा करती है. रणबीर और साई पल्लवी की जोड़ी के साथ-साथ इसकी भव्य सेट्स और वीएफएक्स ने पहले ही फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.
Also Read
- Kaalidhar Laapata Movie Review: अभिषेक बच्चन ने दिखाया दम, लेकिन उम्मीदों पर खरी क्यों नहीं उतरी 'कालीधर लापता', फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
- Maalik Title Track Out Now: राजकुमार राव का खूंखार गैंगस्टर अवतार, मानुषी छिल्लर ने अपने डांस से लगाई आग, 'मालिक' का टाइटल ट्रैक रिलीज
- Arijit Singh: टेलर स्विफ्ट और एड शीरन को इस मामले में अरिजीत सिंह ने छोड़ा पीछे, बने सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सिंगर