Ramayana Part 1 Wrap Up: 'रामायण' पार्ट 1 की शूटिंग पूरी, इमोशनल हुए रणबीर कपूर ने रवि दुबे को यूं लगाया गले, देखें वीडियो
'रामायण' में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. रणबीर के भगवान राम के किरदार को लेकर पहले से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है. साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में हैं, जबकि यश रावण के किरदार को जिंदा करेंगे. रवि दुबे भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जिसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Ramayana Part 1 Wrap Up: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण – पार्ट 1' की शूटिंग हाल ही में पूरी हो गई है. इस खास मौके पर फिल्म के सेट पर भावनाओं का माहौल देखने को मिला. रणबीर कपूर और रवि दुबे, जो फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं, आखिरी सीन की शूटिंग के बाद एक-दूसरे से गले मिले. यह पल सेट पर मौजूद सभी के लिए बेहद खास और भावुक था.
'रामायण' पार्ट 1 की शूटिंग हुई पूरी
फिल्म की शूटिंग के समापन का जश्न भी धूमधाम से मनाया गया. सेट पर केक काटा गया और पूरी टीम ने इस उपलब्धि को एक साथ सेलिब्रेट किया. निर्देशक नितेश तिवारी ने इस दौरान एक भावुक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू की मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल एक कहानी है, बल्कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों का एक जीवंत चित्रण है.
'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी शानदार फिल्में बना चुके नितेश तिवारी
यह फिल्म अपनी भव्यता और दमदार कहानी के लिए चर्चा में है. नितेश तिवारी, जो 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस बार रामायण को एक नए और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ पेश कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है, जिसमें शानदार सेट, वीएफएक्स और दमदार प्रदर्शन का समावेश होगा. 'रामायण – पार्ट 1' दिवाली 2026 में रिलीज होने के लिए तैयार है. फैंस इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म न केवल मनोरंजन का वादा करती है, बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराई को भी दर्शकों तक पहुंचाएगी.
और पढ़ें
- Kannappa Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा', चौथे दिन की कमाई देख लगेगा झटका
- Maa BO Collection Day 4: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को चार दिनों में ही काजोल की 'मां' ने दी मात, मंडे को छापे इतने करोड़
- Sardaar Ji 3 Box Office Collection: दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में मचाया तहलका, कमाई में तोड़े रिकॉर्ड