Ramayana Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी और रवि दुबे अभिनीत फिल्म 'रामायण: पार्ट वन' का पहला टीजर 3 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुका है. इस भव्य फिल्म में रवि दुबे भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं. टीजर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और रवि दुबे की कास्टिंग चर्चा का विषय बन गई है. उनकी पत्नी और अभिनेत्री सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखकर रवि की इस उपलब्धि की तारीफ की है.
'स्त्री... तेरी कहानी' सीरियल से की टीवी में शुरुआत
रवि दुबे एक पॉपुलर टीवी और फिल्म अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में 'स्त्री... तेरी कहानी' जैसे धारावाहिकों से की. 23 दिसंबर 1983 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे रवि का बचपन दिल्ली और गुरुग्राम में बीता. उनके पिता ज्ञान प्रकाश दुबे एक सिविल इंजीनियर थे, जबकि उनकी मां सुधा दुबे हाउसवाइफ हैं. रवि ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से टेलीकॉम इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले रवि ने मॉडलिंग के जरिए मनोरंजन जगत में कदम रखा और 40 से अधिक विज्ञापनों में काम किया.
अब सीधा 'रामायण' में बने रणबीर कपूर के भाई 'लक्ष्मण'
'जमाई राजा' और 'मत्स्य कांड' जैसे शो से रवि ने दर्शकों का दिल जीता. उन्होंने 'नच बलिए 5' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' जैसे रियलिटी शो में भी अपनी छाप छोड़ी. रवि और उनकी पत्नी सरगुन मेहता ने मिलकर 'ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट' नामक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जो कई पंजाबी फिल्में बना चुका है. 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका उनके करियर का सबसे बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है.
रवि अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वह मुंबई के बांद्रा में एक आलिशान अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसका किराया लगभग 11 लाख रुपये मासिक बताया जाता है. उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं. फिर भी रवि अपनी सादगी और आध्यात्मिकता के लिए मशहूर हैं. वह ध्यान और कृतज्ञता को अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं. उनकी और सरगुन की मिलाकर नेट वर्थ 150 करोड़ रुपये से अधिक है.
रवि दुबे के लुक का फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'रामायण' में रणबीर कपूर (राम), साई पल्लवी (सीता), यश (रावण) और सनी देओल (हनुमान) जैसे सितारे हैं. रवि ने इस किरदार को अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताया. फैंस उनके लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 2026 की दीवाली पर रिलीज होगी.