ये हॉरर शो देखने के बाद हनुमान चालीसा जपने को हो जाएंगे मजबूर
Babli Rautela
2025/07/03 15:21:45 IST
आहाट
सोनी टीवी का आहाट 90 के दशक में बच्चों और बड़ों का पसंदीदा हॉरर शो था. इसकी भूतिया कहानियां आज भी दर्शकों को डर से सिहरन पैदा करती हैं.
Credit: Pinterestलाल इश्क
एंड टीवी का लाल इश्क प्रेम कहानियों में हॉरर का तड़का लगाकर दर्शकों को बांधे रखता था. इसकी अनोखी कहानियां आज भी चर्चा में हैं.
Credit: Pinterestदायान
टीना दत्ता का दायान एक ऐसी चुड़ैल की कहानी है, जिसने अपने रहस्यमयी अंदाज से दर्शकों को डराया और टीवी पर तहलका मचाया.
Credit: Pinterestकयामत की रात
विवेक दहिया और करिश्मा तन्ना का कयामत की रात सुपरनैचुरल थ्रिलर के साथ दर्शकों को रातों की नींद उड़ाने में कामयाब रहा.
Credit: Pinterestफियर फाइल्स
जी टीवी का फियर फाइल्स वास्तविक घटनाओं पर आधारित भूतिया कहानियों के लिए मशहूर था, जिसने दर्शकों को डर के साये में जीने को मजबूर किया.
Credit: Pinterestश्श्श... कोई है
श्श्श... कोई है ने अपने रहस्यमयी कथानक और डरावने किरदारों के साथ हर बच्चे के मन में खौफ पैदा किया था.
Credit: Social Mediaडर
सोनी टीवी का डर अपने अनोखे हॉरर कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों को रात में डरावने सपनों की सैर कराता था.
Credit: Pinterest