'गेम चेंजर' में डबल रोल में नजर आएंगे राम चरण, वसूली इतनी मोटी रकम, डायरेक्टर ने खुद के लिए करी कटौती
टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण की बड़े बजट की फिल्म को समय पर पूरा करने में आई देरी के कारण एक्टर और डायरेक्टर शंकर ने मिलकर फिल्म मेकर पर आर्थिक दबाव कम करने का फैसला लिया.
Ram Charan Fee For Game Changer: टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' की बढ़ी हुई उत्पादन लागत को देखते हुए अपनी फीस में कटौती की है. इस बड़े बजट की फिल्म को समय पर पूरा करने में आई देरी के कारण एक्टर और डायरेक्टर शंकर ने मिलकर फिल्म मेकर पर आर्थिक दबाव कम करने का फैसला लिया.
ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए 65 करोड़ रुपये की फीस ली. आरआरआर की सक्सेस के बाद उनकी हर फिल्म फीस 100 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म में देरी और बढ़ती लागत को देखते हुए उन्होंने अपनी फीस कम करने पर सहमति जताई.
कितनी फीस ले रहे हैं गेम चेंजर के कलाकार
बता दें की फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने भी अपनी फीस में कटौती करते हुए 35 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. दोनों ने मेकर्स पर आर्थिक दबाव कम करने में सहयोग किया. फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं कियारा आडवाणी को 5-7 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं फिल्म के दूसरे कलाकारों और तकनीकी टीम की फीस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
'गेम चेंजर' का कुल बजट लगभग 450 करोड़ रुपये है. जिसमें से कुल 75 करोड़ रुपये केवल चार गानों पर खर्च किए गए. फिल्म के संगीत भागीदारों ने सोशल मीडिया पर इस खर्च को जायज ठहराने के लिए पोस्ट साझा किए.
डबल रोल में नजर आएंगे राम चरण
फिल्म में राम चरण का डबल रोल दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण है. उनका यह किरदार दमदार अभिनय और भव्य एक्शन सीन से भरपूर होगा. फिल्म मेकर्स ने अभी तक इन फीस और खर्चों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन यह तो साफ है कि 'गेम चेंजर' न केवल राम चरण की अभिनय क्षमता बल्कि उनके प्रोफेशनलिज्म को भी बखूबी दर्शाता है.
450 करोड़ रुपये के बजट और शंकर की डायरेक्टेड इस फिल्म से उम्मीदें काफी ऊंची हैं. फिल्म का संगीत, निर्देशन और राम चरण का डबल रोल दर्शकों को एक नई और भव्य सिनेमाई यात्रा पर ले जाने का वादा करता है.