Game Changer Box Office Day 2: राम चरण की 'गेम चेंजर' ने टेक दिए घुटने? दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया है. हालांकि अब ऐसा दिखाई दे रहा है कि फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है. सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन काफी कम कलेक्शन किया है.

Imran Khan claims
social media

Game Changer Box Office Day 2: फिल्म 'गेम चेंजर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में राम चरण के साथ बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं.

राम चरण की गेम चेंजर ने टेक दिए घुटने?

विजनरी डायरेक्टर शंकर की फिल्म गेम चेंजर से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद थी. हालांकि फिल्म के दूसरे दिन के ताजा आकंड़ों पर नजर डाले तो गेम चेंजर ने काफी कम कलेक्शन किया है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला है. इस आर्टिकल में जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म कैसा परफॉर्म कर रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले शनिवार को भारत में ₹12.33 करोड़ की कमाई की, जिससे शाम 6 बजे तक कुल कलेक्शन ₹63.33 करोड़ हो गया. बता दें कि इंडियन 2 ने अपने शुरुआती दिन में ₹25.6 करोड़ का कलेक्शन किया था, भारत में इसका लाइफटाइम कलेक्शन ₹81.32 करोड़ था. यह देखना बाकी है कि गेम चेंजर अपने दूसरे दिन उससे आगे निकल पाएगी या नहीं.

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई

फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब इसे संक्रांति पर रिलीज होने वाली फिल्मों से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा. बॉबी कोल्ली की बालकृष्ण, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, श्रद्धा श्रीनाथ और प्रज्ञा जैसवाल-स्टारर डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अनिल रविपुडी की वेंकटेश, मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश-स्टारर संक्रांतिकी वस्थुनम 14 जनवरी को रिलीज होगी.

छह सालों में राम चरण की पहली लीड फिल्म

बता दें कि गेम चेंजर में राम को डबल रोल में देखा गया है. गेम चेंजर छह सालों में राम चरण की पहली लीड फिल्म है. उनकी आखिरी लीड फिल्म 2019 बोयापति श्रीनु निर्देशित विनय विद्या राम थी, जिसमें संयोग से कियारा आडवाणी भी थीं. वहीं फिल्म के मेकर्स के दिए अपडेट की बात करें तो गेम चेंजर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. बता दें कि गेम चेंजर में राम चरण और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. 

India Daily