प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे राजपाल यादव, कह दी ऐसी बात की ठहाके लगाकर हंसे बाबा; वायरल हुआ वीडियो
एक्टर राजपाल यादव हाल ही में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर की किसी बात को सुनकर बाबा खूब जोर-जोर से हंस रहे हैं. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी किंग राजपाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मी पर्दे की वजह से नहीं, बल्कि वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज से मिलने की वजह से. जी हां राजपाल यादव हाल ही में बाबा के दर्शन करने पहुंचे और वहां अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आए – हंसाने की!
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो 'भजन मार्ग' इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि राजपाल यादव जैसे ही प्रेमानंद महाराज के सामने बैठते हैं, बाबा प्यार से पूछते हैं, 'ठीक हो?' राजपाल तपाक से जवाब देते हैं, 'आज ठीक हूं महाराज जी!' फिर शुरू होता है असली मजा.
राजपाल यादव की बात सुन खूब ठहाके लगाकर हंसे प्रेमानंद महाराज
राजपाल कहते हैं- 'मैं तो बहुत कुछ बोलना चाहता था, लेकिन आपके सामने आते ही सब भूल गया. अब कुछ समझ नहीं आ रहा.' इसके बाद वे जो कहते हैं, वो सुनकर पूरा पंडाल हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है. राजपाल बोले- 'एक पागलपन की गलतफहमी हो गई है महाराज जी... मुझे लगता है द्वापर युग हो गया, श्रीकृष्ण जी आ गए, सारे गोप-ग्वालें आ गए... और मैं ही मनसुखा था!'
बस फिर क्या था! प्रेमानंद महाराज जो आम तौर पर शांत और गंभीर रहते हैं, ठहाका मारकर इतना जोर से हंसे कि उनकी हंसी देखकर हर कोई हैरान रह गया. बाबा का ऐसा बेफिक्र और बच्चे जैसा हंसना वाकई देखते ही बनता है. वहां मौजूद सभी भक्त और राजपाल खुद भी हंसी से लोटपोट हो गए. राजपाल यादव का ये मजाकिया अंदाज कोई नई बात नहीं है.
वीडियो देखकर फैंस कर रहे हैं खूब कमेंट्स
'चुप चुप के', 'हंगामा', 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्मों में वे पहले भी अपनी टाइमिंग और एक्सप्रेशन से लोगों को हंसाते आए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने संत के सामने भी वही जादू चला दिया. वीडियो देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं- 'राजपाल भाई जहां भी जाएं, कॉमेडी साथ ले जाते हैं', 'बाबा को हंसाना भी कोई आसान काम नहीं, वाह राजपाल जी!', 'ये है असली भक्ति और हास्य का संगम.' राजपाल यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हंसी सबसे बड़ा दर्शन है.