AQI

Jailer 2 Release Date: रजनीकांत ने दी फैंस को खुशखबरी! बताई ‘जेलर 2’ किस दिन होगी रिलीज?

Jailer 2 Release Date: सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है. केरल शेड्यूल पूरा करने के बाद चेन्नई लौटते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Social Media
Babli Rautela

Jailer 2 Release Date: 2023 में रिलीज हुई ‘जेलर’ को भले ही मिले-जुले रिएक्शन मिले हो, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया था. रजनीकांत की यह फिल्म ‘2.0’ के बाद करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म की सफलता के बाद ही दर्शकों के बीच इसके सीक्वल ‘जेलर 2’ को लेकर उत्साह चरम पर है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल कई लोकेशनों पर चल रही है. हाल ही में रजनीकांत केरल के पलक्कड़ में शूटिंग के दौरान नजर आए. फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सुपरस्टार ने कार की सनरूफ से बाहर आकर हाथ हिलाकर और तालियां बजाकर फैंस का अभिवादन किया.

सूत्रों के अनुसार, केरल शेड्यूल में फिल्म का क्लाइमेक्स हिस्सा शूट किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर एक्शन सीन और भव्य सेट डिजाइन शामिल थे. इस दौरान सैकड़ों फैंस सेट पर पहुंचकर फिल्म की झलक पाने को उत्साहित दिखे.

कब रिलीज होगी रजनीकांत की जेलर 2

केरल शेड्यूल पूरा करने के बाद रजनीकांत चेन्नई लौटे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने ‘जेलर 2’ की रिलीज डेट की पुष्टि कर दी. सुपरस्टार ने कहा, '‘जेलर 2’ 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' उनके इस बयान ने फैंस के बीच जोश और बढ़ा दिया. अब फैंस बेसब्री से अगले दो साल का इंतजार कर रहे हैं.

नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘जेलर’ में रजनीकांत ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का रोल निभाया था, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए अपराध जगत से टकराता है. इस दमदार किरदार ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया और फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जेलर 2’ में पिछली फिल्म के प्रमुख सितारे तो होंगे ही, साथ ही नए चेहरों की भी एंट्री होगी. इसमें एसजे सूर्या, नंदमुरी बालकृष्ण जैसे बड़े नाम शामिल बताए जा रहे हैं. यह नए कलाकार फिल्म के एक्शन और ड्रामा को और भी रोमांचक बनाने वाले हैं.

फैंस के लिए क्यों खास है ‘जेलर 2’ ?

रजनीकांत हर नई फिल्म के साथ दर्शकों को कुछ अलग अनुभव देने का वादा करते हैं. ‘जेलर 2’ से भी यही उम्मीदें लगाई जा रही हैं. जहां पहली फिल्म ने मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस दोनों मोर्चों पर धूम मचाई, वहीं सीक्वल से और भी बड़े पैमाने पर सफलता की उम्मीद की जा रही है. फिल्म समीक्षकों का मानना है कि इस बार एक्शन और इमोशनल ड्रामा को और गहराई से पेश किया जाएगा. इसके अलावा, फिल्म का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा रिलीज प्लान है, जिससे इसकी पहुंच और अधिक बढ़ सकती है.