Year Ender 2025

75 साल के हुए रजनीकांत, PM मोदी से लेकर धनुष तक ने थलाइवा को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर दी. सुपरस्टार के 50 साल के सिनेमाई सफर का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है.

X
Babli Rautela

तमिल सिनेमा के महानायक रजनीकांत आज 12 दिसंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश भर की हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कमल हासन और धनुष जैसे बड़े सितारों ने रजनीकांत के शानदार फिल्मों भरे जीवन का सम्मान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X यानी ट्विटर पर रजनीकांत के लिए एक विशेष नोट साझा किया. उन्होंने लिखा कि रजनीकांत की परफॉर्मेंस ने कई पीढ़ियों को मोहित किया है और उनकी फिल्मों ने हमेशा नए मानक स्थापित किए हैं. मोदी ने कहा कि यह साल इसलिए भी खास है क्योंकि सुपरस्टार ने भारतीय सिनेमा में 50 साल पूरे कर लिए हैं. अपने संदेश के अंत में उन्होंने रजनीकांत के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की.

रजनीकांत की विरासत का सम्मान

रजनीकांत के जन्मदिन पर मिली शुभकामनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि उनकी लोकप्रियता सिर्फ तमिलनाडु या भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है. उनकी फिल्मों, उनके अंदाज और उनकी विनम्रता ने लाखों लोगों का दिल जीता है. थलाइवा की जर्नी न सिर्फ मनोरंजन का एक अध्याय है, बल्कि यह प्रेरणा की भी मिसाल है कि कैसे साधारण शुरुआत से असाधारण सफलता हासिल की जा सकती है.

हाल ही में रजनीकांत नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर और उपेंद्र के साथ एक्शन थ्रिलर कुली में नजर आए थे. अब वह अपनी सुपरहिट फिल्म जेलर के सीक्वल जेलर 2 में दिखाई देंगे. फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि थलाइवा एक बार फिर Box Office पर धमाका करेंगे.