Year Ender 2025

Anant-Radhika Pre Wedding: राधिका मर्चेंट का शाही अंदाज देख लोगों के उड़े होश, अनंत संग दुल्हनिया को देखते रह गए लोग

Anant-Radhika Pre Wedding: प्री वेडिंग फंक्शन में आए मेहमान की निगाहें तब जाकर ठहर गई जब उन्होंने दुल्हन की एंट्री देखी. इस दौरान राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के पास डांस करते हुए जाती हैं.

India Daily Live

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत और राधिका के लिए प्री-वेडिंग फंक्शन रखा जो कि 1 मार्च से शुरू होकर 3 मार्च तक चला. इस फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों ने शिरकत ली. प्री वेडिंग फंक्शन अब खत्म हो चुका है. ऐसे में इसके के कई फोटो और वीडियो सामने आए हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

प्री वेडिंग फंक्शन में आए मेहमान की निगाहें तब जाकर ठहर गई जब उन्होंने दुल्हन की एंट्री देखी. इस दौरान राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के पास डांस करते हुए जाती हैं. वहीं अनंत स्टेज पर खड़े होकर अपनी दुल्हनिया को प्यार भरी नजरों से घूर रहे हैं. इन दोनों का ये मोमेंट कैमरे में कैद हो गया है और लोग इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

राधिका की ग्रैंड एंट्री

वीडियो में राधिका मर्चेंट ने गोल्हन कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वह बेहद प्यारी दिख रही हैं. वहीं अनंत ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी कैरी की है. अनंत और राधिका के अलावा पूरा अंबानी परिवार काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लुक में नजर आ रहा है.

वीडियो में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, श्लोका मेहता और ईशा पिरामल राधिका मर्चेंट का ताली बजाकर स्वागत करते हैं.  राधिका 'देखा तेनू पहली पहली बार वे' गाने पर डांस करते हुए स्टेज की तरफ आती हैं और अनंत एक टक निगाहों से उनको देखते रहते हैं. इन दोनों के बीच का यह मोमेंट देख अनंत और राधिका के माता-पिता की आंखों में आंसू साफ दिखाई दे रहे हैं.