menu-icon
India Daily

तेजस्वी सूर्या रचाएंगे शादी, कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद जिनके साथ फेरे लेंगे BJP सांसद

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद जल्द ही शादी करने वाले हैं. यह शादी न केवल राजनीतिक और सांस्कृतिक जगत के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक बड़ी खुशी का मौका है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sivasri Skandaprasad
Courtesy: Social Media

Sivasri Skandaprasad: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या जल्द ही चेन्नई की पॉपुलर कर्नाटक संगीत सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी 4 मार्च, 2025 को बेंगलुरु में एक भव्य समारोह के रूप में आयोजित की जाएगी. हालांकि, दोनों ने अभी तक सार्वजनिक रूप से इस विवाह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह खबर चर्चा का विषय बन चुकी है.

शिवश्री स्कंदप्रसाद बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. उन्होंने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, संस्कृत भाषा के लिए उनका गहन लगाव है, और उन्होंने मद्रास संस्कृत कॉलेज से संस्कृत में एमए की डिग्री हासिल की है.

संगीत में शिवश्री की पहचान

शिवश्री एक जानी मानी कर्नाटक सिंगर हैं. उन्होंने चेन्नई और भारत के दूसरे शहरों में कई प्रमुख कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी है. 2014 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके कन्नड़ भक्ति गीत 'पूजिसालेंदे हुगला थांडे' की सराहना की थी. पीएम मोदी ने कहा था, 'शिवश्री स्कंदप्रसाद का यह गीत हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का अद्भुत प्रयास है.' इस गाने ने शिवश्री को राष्ट्रीय पहचान दिलाई. 

शिवश्री ने 2022 में मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: भाग 1' के गाने 'हेलहे नीनु' से पार्श्व गायन की दुनिया में कदम रखा. उनकी संगीत प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें अलग अलग मंचों पर पहचान दिलाई है. 

कौन हैं तेजस्वी सूर्या?

तेजस्वी सूर्या पेशे से वकील और इस समय बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. 2020 से वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं.

तेजस्वी को खेल गतिविधियों में गहरी रुचि है. 2024 में, वह आयरनमैन 70.3 धीरज दौड़ पूरी करने वाले पहले मौजूदा सांसद बने. उनका और शिवश्री का खेलों, साइक्लिंग और दौड़ जैसे शौकों को लेकर समान जुड़ाव है.