Hera Pheri 3: फैंस के लिए गुड न्यूज! अक्षय, सुनील और परेश फिर करेंगे हेरा-फेरी, प्रियदर्शन ने बर्थडे पर किया ऐलान
एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल दर्शकों को गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं. जी हां निर्देशक प्रियदर्शन की हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में वापसी हो गई है. अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है.
Hera Pheri 3: एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल दर्शकों को गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं. जी हां निर्देशक प्रियदर्शन की हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में वापसी हो गई है. अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. फिल्म निर्माता प्रियदर्शन, जिन्होंने पहली हेरा फेरी का निर्देशन किया था, ने हाल ही में फ्रेंचाइजी में अपनी वापसी के बारे में अटकलें तेज कर दीं.
अक्षय, सुनील और परेश फिर करेंगे हेरा-फेरी
प्रियदर्शन के जन्मदिन पर, अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म के सेट से एक मोमेंट शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन आज अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने बर्थडे पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है, जिसे सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बताते चलें कि प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने कई पसंदीदा फिल्में बनाई हैं, जिनमें भूल भुलैया, भागम भाग, और खट्टा मीठा शामिल हैं. उनका सहयोग उनकी आगामी फिल्म भूत बांग्ला के साथ जारी है, जो एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल, मिथिला पालकर और वामिका गब्बी जैसे कलाकार शामिल हैं. एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी.
और पढ़ें
- Swara Bhaskar X Account: स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट हुआ सस्पेंड, एक्ट्रेस ने बताई वजह
- Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ या निक्की तंबोली नहीं, खाना बनाने के लिए ये कंटेस्टेंट ले रहा सबसे ज्यादा मोटी रकम!
- 'हेल्थ है तो सब कुछ है...', पीएम मोदी ने की फिटनेस पर बात तो अक्षय कुमार ने यूं की तारीफ, देखें वीडियो