Preity Zinta Post: 'अगले साल जरूर पूरा करेंगे...', पंजाब किंग्स के हारने पर प्रीति जिंटा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, जानें क्या कहा?
प्रीति जिंटा ने आखिरकार पंजाब किंग्स की IPL 2025 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार पर अपनी चुप्पी तोड़ी. 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में PBKS को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद टीम की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही.

Preity Zinta Post: प्रीति जिंटा ने आखिरकार पंजाब किंग्स की IPL 2025 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार पर अपनी चुप्पी तोड़ी. 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में PBKS को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद टीम की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही. उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर की लीडरशिप की जमकर तारीफ की और टीम को सराहा.
पंजाब किंग्स के हारने पर प्रीति जिंटा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
प्रीति ने अपनी पोस्ट में लिखा, "भले ही यह मुकाबला हमारी उम्मीदों के मुताबिक खत्म नहीं हुआ, लेकिन हमारा सफर शानदार था. यह रोमांचक, मनोरंजक और प्रेरणादायक था. मुझे हमारी युवा टीम और हमारे 'सरपंच' श्रेयस अय्यर की अगुवाई बहुत पसंद आई." उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम का हौसला बढ़ाया. प्रीति ने वादा किया कि PBKS अगले सीजन में और मजबूती से वापसी करेगी, क्योंकि "अभी काम आधा बाकी है."
श्रेयस अय्यर ने PBKS को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन फाइनल में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली (43) और रजत पाटीदार (26) ने अहम योगदान दिया. PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में, PBKS की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मिडिल ओवर्स में वह लड़खड़ा गए. शशांक सिंह ने 31 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे और वह सिर्फ 22 रन ही बना सके. RCB के क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल की शानदार गेंदबाजी ने PBKS को 184/7 पर रोक दिया.
फैंस ने की एक्ट्रेस के जज्बे की तारीफ
प्रीति की भावुक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल छू लिया. उन्होंने लिखा, "हमारी टीम ने चोटों और चुनौतियों के बावजूद शानदार परफॉर्म किया." फैंस ने उनकी जज्बे की तारीफ की और अगले सीजन में PBKS की जीत की उम्मीद जताई.



