'IVF का दर्द, बार-बार मिसकैरिज और बेइंतहा दर्द,'प्रीति जिंटा ने बताया क्यों बच्चों के लिए सेरोगेसी का लेना पड़ा सहारा?
लंबे समय से स्क्रीन से दूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है. प्रीति ने कहा कि वे सरोगेसी से पहले आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा काफी समय से स्क्रीन से दूर और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. प्रीति जिंटा के 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. वह इन दोनों के साथ काफी खुशी से रह रही है लेकिन इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. जहां प्रीति ने खुलासा किया है कि उन्होंने सरोगेसी से पहले आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.इतना ही नहीं वह इतनी परेशान हो गई थी कि उनका मन करता था दीवार पर अपना सिर मार दें.
इस इंटरव्यू में प्रीति ने कहा, 'साल 2021 में जिया और जय की मां सरोगेसी के जरिए बनी लेकिन इससे पहले मैंने IVF के लिए भी ट्राई किया था. काफी मुश्किल था हमेशा स्माइल करते रहना, बार-बार मिसकैरिज और बेइंतहा दर्द सहना आसान नहीं था. कभी मन करता था कि मैं अपना सिर दीवार पर मार दूं और रोती रहूं या फिर किसी से बात ना करें.'
फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी प्रीति जिंटा
बता दें कि प्रीति के बच्चे यूएस में रहते हैं .कुछ महीने पहले एक्ट्रेस बच्चों के लेकर भारत आई थी. वहीं यूएस में प्रीति अपने बच्चों को प्रियंका की बेटी के साथ प्ले डेट पर लेकर जाती है. प्रीति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आई थी जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से प्रीति किसी फिल्म में नजर नहीं आई. अब वह हालांकि फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ सनी देओल लीड रोल में होंगे.
राजकुमार संतोषी कर रहे हैं फिल्म लाहौर को डायरेक्ट
इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म प्रोड्यूस हो रही है. सनी और प्रीति को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें