'क्या होगा अगर हवा शांत नहीं हुई...' लॉस एंजेलिस में भीषण आग के बीच प्रीति जिंटा ने बयां किया अपने अंदर का डर
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लॉस एंजिल्स में लगी भीषण जंगल की आग पर अपनी चिंताएं व्यक्त करते हुए एक दिल दहला देने वाला नोट लिखा. इस आपदा के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सुरक्षा की स्थिति साझा की.
Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लॉस एंजिल्स में लगी भीषण जंगल की आग पर अपनी चिंताएं व्यक्त करते हुए एक दिल दहला देने वाला नोट लिखा. वह अपने पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजिल्स में रह रही हैं और इस आपदा के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सुरक्षा की स्थिति साझा की.
प्रीति जिंटा ने बयां किया लॉस एंजिल्स
प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा जब एलए में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी. दोस्तों और परिवारों को या तो खाली कर दिया जाएगा या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा. आसमान से राख गिरती दिखेगी और डर और अनिश्चितता होगी कि अगर हवा शांत नहीं हुई तो क्या होगा?'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे आस-पास की तबाही देखकर मैं बहुत दुखी हूं और भगवान का शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हो गए हैं और इस आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं. उम्मीद है कि आग पर जल्दी काबू पा लिया जाएगा और हवा शांत हो जाएगी.'
प्रीति ने पोस्ट शेयर कर दमकलकर्मियों का किया धन्यवाद
प्रीति ने पोस्ट में आग से लड़ रहे दमकलकर्मियों का धन्यवाद किया और कहा, 'अग्निशमन विभाग, दमकलकर्मियों और सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने जान-माल बचाने में मदद की. सभी सुरक्षित रहें.'
लॉस एंजिल्स में लगी यह जंगल की आग अब तक भारी तबाही मचा चुकी है. 16 लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं. आग की चपेट में कई हॉलीवुड सेलेब्स के घर भी आए हैं, जिनमें पेरिस हिल्टन, एडम ब्रॉडी, एंथनी हॉपकिंस, यूजीन लेवी, जेमी ली कर्टिस और अन्य शामिल हैं.
बता दें कि प्रीति जिंटा ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी. दोनों के पास लॉस एंजिल्स में एक आलीशान हवेली है. प्रीति ने आग से जुड़ी परिस्थितियों पर अपनी चिंता जताई और उन्होंने यह भी कहा कि वह इस कठिन समय में उन सभी के लिए प्रार्थना करती हैं जो इस आपदा से प्रभावित हुए हैं.