Prateik Babbar Wedding: वैलेंटाइन डे पर प्रिया बनर्जी संग शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर, दुल्हिनया को लिपलॉक करते नजर आए एक्टर

आज वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिए हैं. प्रतीक बब्बर ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री प्रिया बनर्जी के साथ अपनी खूबसूरत शादी की मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं, दोनों ऑफ-व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

social media
Antima Pal

Prateik Babbar Wedding: आज वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिए हैं. प्रतीक बब्बर ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री प्रिया बनर्जी के साथ अपनी खूबसूरत शादी की मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं, दोनों ऑफ-व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि प्रतीक के परिवार यानी राज बब्बर को शादी में आमंत्रित नहीं किया गया था. उनके सौतेले भाई आर्या ने ईटाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, ''हमें एक परिवार के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया है. बब्बरों को नहीं बुलाया जाता. मुझे सच में विश्वास है कि हम अभी भी करीब हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये कैसे हो गया. मुझे लगता है कि किसी ने उसके दिमाग पर बहुत अधिक कब्ज़ा कर लिया है. वह परिवार के इस पक्ष से किसी से भी जुड़ना नहीं चाह रहा है. उन्होंने किसी को फोन न करने का फैसला किया है. 

'कम से कम पिताजी को बुलाना चाहिए था'

प्रतीक द्वारा परिवार को बाहर करने के फैसले पर अफसोस जताते हुए आर्या ने कहा, "मेरी मां ही वह शख्स हैं, जिन्होंने इस बेकार परिवार को एक कार्यात्मक परिवार में बदल दिया. भले ही आप मेरी मां को नहीं बुलाना चाहते, लेकिन कम से कम पिताजी को बुलाना चाहिए था. जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है; घर में कोई उसे प्रभावित कर रहा है. मैं यह नहीं सोचना चाहती कि यह प्रतीक है और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा है."