'फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे अवॉर्ड, ममूटी नेशनल अवॉर्ड के लायक नहीं', बोले प्रकाश राज

केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स के ज्यूरी चेयरमैन प्रकाश राज ने नेशनल अवॉर्ड्स पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स अब कंप्रोमाइज्ड हो चुके हैं.' उन्होंने ममूटी की तारीफ करते हुए कहा कि वे सच्चे कलाकार हैं और ऐसे लोगों को ही असली पहचान मिलनी चाहिए. ममूटी को फिल्म Bramayugam के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है, जबकि Manjummel Boys को बेस्ट फिल्म का खिताब दिया गया है.

@prakashraaj
Sagar Bhardwaj

केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स के 55वें एडिशन में ममूटी को एक बार फिर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस मौके पर ज्यूरी चेयरमैन और एक्टर प्रकाश राज ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि “अब नेशनल अवॉर्ड्स कंप्रोमाइज्ड हो गए हैं, जहां फाइल्स और पाइल्स को अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं.” उन्होंने बताया कि केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में पारदर्शिता और स्वतंत्र निर्णय प्रक्रिया उन्हें गर्व महसूस कराती है.

ममूटी बने बेस्ट एक्टर

केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स के 55वें एडिशन में ममूटी को फिल्म Bramayugam के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. यह उनका सातवां स्टेट अवॉर्ड है. इससे पहले वे तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. Bramayugam में ममूटी के प्रदर्शन को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा है. यह हॉरर थ्रिलर फिल्म निर्देशक राहुल सादासिवन द्वारा निर्देशित है, जिसे आलोचकों ने ‘क्लासिक परफॉर्मेंस’ बताया.

प्रकाश राज का बड़ा बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश राज ने कहा, “मैं यह कहने में हिचकिचाऊंगा नहीं कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स अब कंप्रोमाइज्ड हैं.” उन्होंने कहा कि जब उन्हें केरल ज्यूरी चेयरमैन बनने का ऑफर मिला, तो आयोजकों ने साफ कहा कि किसी भी तरह का राजनीतिक या प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं होगा. उन्होंने कहा, “यही वजह है कि मैं इस मंच का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं.”

‘मंजुम्मेल बॉयज़’ ने मारी बाजी

इस बार Manjummel Boys को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है. फिल्म के निर्देशक चिदंबरम को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड भी मिला. Manjummel Boys ने कुल 10 अवॉर्ड अपने नाम किए, जिनमें कई टेक्निकल और परफॉर्मेंस कैटेगरी शामिल हैं. फिल्म के कलाकार सौबिन शाहिर और सिद्धार्थ भरथन ने क्रमशः बेस्ट कैरेक्टर एक्टर (मेल) का सम्मान जीता.

कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद घोषित हुए अवॉर्ड्स

इस साल ज्यूरी ने कुल 128 फिल्मों में से 38 को फाइनल राउंड में चुना था. पैनल में निर्देशक रंजन प्रमोद, फिल्ममेकर जिबू जैकब, स्क्रीनराइटर संतोष एचिक्कनम, सिंगर गायत्री अशोकन और साउंड डिजाइनर नितिन लूकोस जैसे नाम शामिल थे. सभी ने मिलकर कई दौर की समीक्षा के बाद विजेताओं का चयन किया. ये अवॉर्ड्स सोमवार को त्रिशूर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गए.