Rihanna Welcomes Baby Girl: तीसरी बार मां बनीं पॉप सिंगर रिहाना, बेटी का रखा ऐसा नाम जिसे पढ़ने में भी आ जाएगा पसीना

Rihanna Welcomes Baby Girl: दुनियाभर की मशहूर पॉप सिंगर और ग्रैमी विजेता रिहाना ने तीसरी संतान को जन्म दिया है. 13 सितंबर को जन्मी उनकी बेटी का नाम रॉकी आयरिश मेयर्स रखा गया है. इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा करते ही फैंस ने उन्हें प्यार और शुभकामनाओं से भर दिया.

Social Media
Babli Rautela

Rihanna Welcomes Baby Girl: अंतर्राष्ट्रीय पॉप आइकॉन और फैशन उद्यमी रिहाना ने अपने साथी रैपर रॉकी के साथ तीसरे बच्चे के आगमन की घोषणा कर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. 13 सितंबर को जन्मी इस बेटी का नाम उन्होंने ‘रॉकी आयरिश मेयर्स’ रखा है. इस खास मौके को साझा करने के लिए रिहाना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं है. पहली तस्वीर में वे अपनी नवजात बेटी को गोद में थामे नजर आईं, जबकि दूसरी तस्वीर में गुलाबी रंग के बॉक्सिंग ग्लव्स की जोड़ी दिखाई गई. इस पोस्ट ने रिकॉर्ड तोड़ रिएक्शन हासिल किए और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

रिहाना और ए$एपी रॉकी की बेटी के नाम ‘रॉकी’ की प्रेरणा सीधे उसके पिता के स्टेज नेम से ली गई है. यह नाम उनके परिवार और फैन्स दोनों के लिए एक खास मायने रखता है. इससे पहले यह जोड़ा दो बेटों, रायट और आरजेडए का माता-पिता बन चुका है. अब तीसरी संतान के आने से उनका परिवार और भी खुशियों से भर गया है.

रिहाना की प्रेग्नेंसी घोषणाएं

रिहाना का मां बनने का सफर हमेशा सुर्खियों में रहा है. 2023 में उनकी दूसरी गर्भावस्था का खुलासा तब हुआ, जब उन्होंने सुपर बाउल हाफटाइम शो में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.  इस साल मई में मेट गाला के रेड कार्पेट पर उन्होंने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी. उस समय उनका बेबी बंप उनके आउटफिट की खूबसूरती को और निखार रहा था.

रिहाना और रॉकी की लव स्टोरी

रिहाना, जिनका असली नाम रॉबिन फेंटी है, न सिर्फ एक ग्रैमी विजेता गायिका हैं बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पहले एल्बम के रिलीज के 20 साल पूरे किए. 2016 में रिलीज हुए एंटी एल्बम के बाद से वे संगीत से थोड़ी दूरी पर हैं, लेकिन अपने बिजनेस साम्राज्य पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. उनका फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक्स ब्रांड और सैवेज एक्स फेंटी लॉन्जरी लाइन आज वैश्विक स्तर पर बेहद सफल हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, 37 साल की रिहाना की नेटवर्थ एक अरब डॉलर से ज्यादा आंकी जाती है, जो उन्हें दुनिया की सबसे धनी महिला संगीतकारों में शामिल करता है.